Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iQOO Neo 10 भारत में 26 मई को होगा लॉन्च, 35 हजार से कम होगी कीमत; मिलेंगे ये फीचर्स

    Updated: Tue, 13 May 2025 05:34 PM (IST)

    iQOO Neo 10 भारत में 26 मई को लॉन्च होने जा रहा है। इस फोन में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट 7000mAh बैटरी और 50-मेगापिक्सल कैमरा और 144fps गेमिंग सपोर्ट मिलेगा। साथ ही इसमें AMOLED डिस्प्ले और 120W फास्ट चार्जिंग भी मिलेगा। भारत में ये फोन 35 हजार रुपये से कम की कीमत में लॉन्च होगा। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

    Hero Image
    iQOO Neo 10 को भारत में 26 मई को लॉन्च किया जाएगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO Neo 10 भारत में 26 मई को लॉन्च होगा और Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च डेट नजदीक आने के साथ ही Vivo के सब-ब्रांड ने डिवाइस की कीमत रेंज और AnTuTu स्कोर का हिंट दिया है। iQOO Neo 10 में 50-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 32-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा। ये Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर और 7,000mAh बैटरी के साथ आएगा। ये दो कलर ऑप्शन्स और AMOLED डिस्प्ले के साथ उपलब्ध होगा। iQOO Neo 10 पिछले साल नवंबर में चीन में लॉन्च हुआ था, लेकिन उसमें अलग चिपसेट था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon India की वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड लैंडिंग पेज के जरिए iQOO Neo 10 के अराइवल को टीज किया गया है। यहां बताया गया है कि 26 मई को फोन को लॉन्च किया जाएगा। लिस्टिंग दिखाती है कि अपकमिंग Neo सीरीज फोन की कीमत भारत में 35,000 रुपये से कम होगी। इसे सेगमेंट का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन बताया जा रहा है। दावे के मुताबिक ये इस कीमत रेंज में 144fps गेमिंग ऑफर करने वाला एकमात्र फोन होगा।

    इसके अलावा, iQOO का दावा है कि iQOO Neo 10 ने AnTuTu स्कोर 2.42 मिलियन से ज्यादा हासिल किया है। ये Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट और कंपनी के Q1 गेमिंग चिपसेट के साथ आएगा। ये इन्फर्नो रेड और टाइटेनियम क्रोम कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

    iQOO Neo 10 के स्पेसिफिकेशन्स

    iQOO Neo 10 में 1.5K रेजोल्यूशन, 5,500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले होगा। इसमें 50-मेगापिक्सल Sony पोर्ट्रेट रियर कैमरा OIS के साथ और 32-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर मिलेगा। ये 7,000mAh बैटरी के साथ आएगा, जो 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। दावे के मुताबिक ये फास्ट चार्जिंग फीचर बैटरी को जीरो से 50 परसेंट तक 15 मिनट में चार्ज कर देता है। इसमें LPDDR5x RAM और UFS 4.1 स्टोरेज होगा। थर्मल मैनेजमेंट के लिए फोन में 7,000mm स्क्वायर वेपर कूलिंग चैंबर है। इसकी थिकनेस 8.09mm होगी।

    iQOO Neo 10 पिछले साल नवंबर में चीन में लॉन्च हुआ था, जिसकी शुरुआती कीमत 12GB + 256GB वर्जन के लिए CNY 2,399 (लगभग 28,000 रुपये) थी। चीनी वेरिएंट में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और 6,100mAh बैटरी 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ थी। इसमें 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले है।

    यह भी पढ़ें: अगर भारत में लॉन्च हो जाए Sony का ये फोन, तो फोटोग्राफर्स की बन सकता है पहली पसंद