iOS 16.6.1: Apple ने iPhones के लिए पेश किया नया अपडेट, बग फिक्स के साथ सिक्योरिटी होगी और टाइट
जैसा कि हम जानते हैं कि जल्द ही iOS 17 रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी अपनी लेटेस्ट आईफोन सीरीज iPhone 15 के साथ इसे पेश करने वाली है। फिलहाल इसके लॉन्च से पहले Apple ने iOS 16 के लिए iOS 16.6.1 अपडेट पेश किया है। बताया जा रहा है कि इसमें कुछ खास सिक्योरिटी अपडेट दिए गए है ।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple ने अपनी नई आईफोन 15 सीरीज के लॉन्च की डेट तय कर दी है। बता दें कि कंपनी 12 सितंबर को अपने डिवाइस को लॉन्च करेगी। बताया जा रहा है कि इस सीरीज के साथ ही एपल iOS 17 रोल आउट की तारीख की घोषणा करेगा।
iOS 17 के लॉन्च से पहले ही कंपनी ने iOS 16.6.1 को जारी किया है। यह एक अपडेट है, जो दो कमियों के लिए सिक्योरिटी पैच लाया है। कंपनी ने अपने रिलीज नोट्स में,यह बताया है कि वह उसे इन समस्याओं से जुड़ी सारी रिपोर्ट मिली है।
क्या हो रही समस्या
- पहली परेशानी ImageIO फ्रेमवर्क में मिली, जो किसी साइबर अटैकर्स को गलत उद्देश्य से तैयार की गई इमेज को प्रोसेस करके मनमाना कोड एग्जीक्यूट करने की अनुमति दे सकती है।
- दूसरी कमजोरी वॉलेट में है, जो किसी हमलावर को गलत तरीके से तैयार किए गए अटैचमेंट को खोलकर मनमाना कोड एग्जीक्यूट करने की अनुमति दे सकती है। ऐसे में अपने iPhone को इन खतरों से बचाने के लिए जल्द से जल्द iOS 16.6.1 अपडेट इंस्टॉल करना जरूरी है।
यह भी पढ़ें - iOS 17: Contact Poster से लेकर Standby mode तक, इस साल iPhone यूजर्स को मिलेंगे ये 10 बेमिसाल फीचर्स
स्पाइवेयर का किया जा रहा है उपयोग
- मैलवेयर की जांच करने वाली सिटीजन लैब ने पाया कि NSO समूह के पेगासस स्पाइवेयर को डिलीवर करने के लिए एक्टिवली उपयोग की जाने वाली वीडियो-क्लिक भेद्यता का उपयोग किया जा रहा है।
- बता दे कि पेगासस एक स्पाइवेयर है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर की कई सरकारों द्वारा नागरिक समाज के कार्यकर्ताओं, पत्रकारों, विपक्ष के सदस्यों और अन्य लोगों को निशाना बनाने के लिए किया गया है।
- Apple ने सुरक्षा खामियों और कमजोरियों की ओर इशारा करते हुए इसे स्वीकारा हैं। एपल के सिक्योरिटी अपडेट पेज पर कंपनी ने कहा कि वह टोरंटो विश्वविद्यालय के सिटीजन लैब को उनकी सहायता के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं।
कैसे करे अपडेट
- बता दें कि iOS 16.6.1 अपडेट अब सभी iPhone और iPad के लिए उपलब्ध है। इसअपडेट इंस्टॉल करने के लिए आपको सेटिंग्स > जनरल > सॉफ्टवेयर अपडेट पर जाना होगा।
- जानकारी के लिए बता दें कि Apple ने iOS 16.6.1 में कोई नया फीचर नहीं पेश किया है। सबसे बड़ी बात ये है कि iOS के लिए अगला अपडेट iOS 17 हो सकता है, जिसे कंपनी 12 सितंबर को पेश कर सकती है।
यह भी पढ़ें- iPhone 15 की लॉन्चिंग से पहले Apple के लिए आई गुड न्यूज, 63 फीसद यूजर्स सिर्फ इस वजह से करना चाहते हैं अपग्रेड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।