Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Apple नहीं लॉन्च करेगा iPhone SE 3! ये होगा नया 5G iPhone मॉडल

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Tue, 26 Oct 2021 09:28 AM (IST)

    लीक रिपोर्ट की मानें तो iPhone SE 3 की लॉन्चिंग को स्थगित कर दिया गया है. हालांकि कंपनी नया मॉडल iPhone SE Pus होगा जिसे अगले साल 2022 में लॉन्च किया ...और पढ़ें

    यह Apple iPhone की फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple अपने सस्ते iPhone SE 3 की लॉन्चिंग को स्थगित कर दिया है। ऐसी खबरें थी कि iPhone SE 3 स्मार्टफोन iPhone Se (2020) का अपडेटेड वर्जन होगा, 5G कनेक्टिविटी और LCD पैलन के साथ आएगा। हालांकि लीक रिपोर्ट की मानें, तो iPhone SE 3 की लॉन्चिंग को स्थगित कर दिया गया है. हालांकि कंपनी नया मॉडल iPhone SE Pus होगा, जिसे अगले साल 2022 में लॉन्च किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone SE सीरीज एक अफोर्डेबल स्मॉल स्क्रीन iPhone है। जिसे सबसे पहले साल 2016 में लॉन्च किया गया था। हालांकि इस सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन को पिछले साल तक लॉन्च नहीं किया गया। लेकिन उम्मीद है कि साल 2022 में इसकी लॉन्चिंग हो सकती है। Ross Young (@DSCCRoss) के ट्वीटर पोस्ट के मुताबिक iPhone SE Plus की साल 2022 में लॉन्चिंग होगी। फोन में एक 4.7 इंच की LCD पैनल दिया गया है। इसी तरह iPhone SE 3 स्मार्टफोन के बाकी मॉडल को 5.7 इंच और 6.1 इंच LCD पैनल के साथ आएगा। Apple की तरफ से iPhone SE लाइनअप के स्मार्टफोन की लॉन्चिंग 2 साल बाद हो रही है। हालांकि अभी तक मालूम नहीं चला है कि आखिर Apple की तरफ से अपनी रणनीति में क्यों बदलाव किया गया है। Apple के इस साल दो इवेंट हो चुके हैं, जिसमें iPhone 13 और Macbook Pro समेत कई डिवाइस की लॉन्चिंग की गई है। 

    ये भी पढ़ें - 

    भारत में 5G का इंतजार हो सकता है लंबा! टेलिकॉम कंपनियों ने मांगा अतिरिक्त समय

    Best 108MP Phone: ये हैं 25,000 रुपये वाले टॉप-5 कैमरा फोन, सस्ते में खरीददारी का है मौका