Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple अपने अगले AirPods में जोड़ेगा लाइट सेंसर, हेल्थ डाटा किया जा सकेगा मॉनिटर

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Wed, 27 May 2020 07:30 AM (IST)

    Apple अपने अगले AirPods में हेल्थ डाटा को मॉनिटर करने के लिए नए फीचर जोड़ने की तैयारी में है। Apple AirPods के जरिए यूजर के हेल्थ डाटा को इसके जरिए मॉनिटर किया जा सकेगा।

    Apple अपने अगले AirPods में जोड़ेगा लाइट सेंसर, हेल्थ डाटा किया जा सकेगा मॉनिटर

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple अपने अगले ट्रू वायरलेस ईयरबड्स AirPods में नए फीचर्स जोड़ने की तैयारी में है। कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से इस समय दुनिया भर में यूजर्स को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिन लोगों का इम्यून सिस्टम (रोक प्रतिरोधक क्षमता) कमजोर है उनके लिए ये वायरस खतरा बना हुआ है। Apple अपने अगले AirPods में हेल्थ डाटा को मॉनिटर करने के लिए नए फीचर जोड़ने की तैयारी में है। Apple AirPods के जरिए यूजर के हेल्थ डाटा को इसके जरिए मॉनिटर किया जा सकेगा। Apple का सप्लायर ASE टेक्नोलॉजी नेक्स्ट जेनरेशन AirPods के लिए एम्बीएंट लाइट सेंसर कंपनी को सप्लाई कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ASE टेक्नोलॉजी एम्बिएंट लाइट सेंसर बनाता है जो कि स्टेप काउंट, हेड मूवमेंट और हॉर्ट रेज आदि को मॉनिटर कर सकता है। ASE टेक्नोलॉजी Apple के अगले ईयरफोन्स के लिए सिलिकॉन पैकेजिंग को अप्लाई करने वाला है जिसे उसने पिछले डिवाइस के लिए किया था। इसकी मदद से हार्ट रेट, स्टेम काउंट्स और हेल्थ कंडीशन्स को मॉनिटर किया जा सकेगा। साथ ही, ये ईयरफोन हेड मूवमेंट को मॉनिटर करके इंटेलिजेंट ट्रांसलेशन भी कर सकेगा।

    पहले भी Apple ने अपने Earphones के लिए हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम को पेटेंट करवाया था, जिसमें लाइट सेंसर के जरिए हार्ट रेट को मॉनिटर किया जा सकता है। Apple एनालिस्ट मिंग-ची-कुओ ने पहले भी ये खुलासा किया था कि iPhone बनाने वाली कंपनी Apple 2021 की पहली तिमाही में AirPods के तीसरे जेनरेशन का मास प्रोडक्शन करने वाला है। कुओ ने ये भी खुलासा किया है कि सेकेंड जेनरेशन के AirPods Pro को अभी लॉन्च होने में काफी समय है। इसका मास प्रोडक्शन 2021 के आखिर में हो सकता है और इसे 2022 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, Apple अपने AirPods के लाइटर वर्जन को अगले महीने लॉन्च कर सकता है। इसके साथ MacBook Pro 2020 को भी लॉन्च किया जा सकता है।