नई दिल्ली, टेक डेस्क। आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल बहुत जल्द अपने मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट को पेश करने जा रही है। इस हेडसेट को लेकर कंपनी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। कंपनी के नए मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट का ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि यह टेक्नोलॉजी की दुनिया में कंपनी की ओर से एक खास पेशकश होने वाली है।

कंपनी का नया हेडसेट आई एंड हैंड ट्रैकिंग सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी का ये मॉडल आईफोन ओपरेटिंग सिस्टम का 3डी मॉडल होगा। इस नई तकनीक के साथ ही एप्पल का नया हेडसेट मार्केट में मौजदू दूसरे हेडसेटों से बिल्कुल अलग होगा। आइए एप्पल के नए मिक्सड रियलिटी हेडसेट से जुड़ी कुछ खास बातों पर एक नजर डालते हैं-

एप्पल के नए मिक्सड रियलिटी हेडसेट की खास बातें

खास तकनीक के साथ पेश होने वाले एप्पल के नए मिक्सड रियलिटी हेडसेट में कई एक्सटर्नल कैमरे दिए जाएंगे। ये कैमरे यूजर के हाथों की गतिविधी का विश्लेषण कर पाएंगे। यही नहीं खास गैजेट में खास तरह के सेंसर के जरिए यूजर पढ़ने में भी सक्षम होगा। इसके अलावा यूजर डिवाइस को कंट्रोल करते हुए बटन, ऐप आइकन और लिस्ट एंट्री को सेलेक्ट भी कर पाएगा।

खास तकनीक के जरिए यूजर को बिना किसी भी चीज को पकड़े अपने अंगूठे और इंडेक्स उंगली के जरिेए किसी भी टास्क को पूरा कर सकेंगे।

मिक्सड रियलिटी हेडसेट के जरिए यूजर्स तस्वीरों और कंटेट को गोगल्स के जरिए देख सकेंगे। साथ ही यूजर्स रियल वर्ल्ड व्यूज़ का भी आनंद ले पाएंगे।

एप्पल के नए मिक्सड रियलिटी हेडसेट फेसटाइम सॉफ्टवेयर के साथ आएगा, जिसकी मदद से यूजर के चेहरे और शरीर को को वर्चुअल रियलिटी में भी पेश किया जाएगा। इस खास फीचर की मदद से एप्पल हेडसेट के साथ दो लोगों को एक ही कमरे में बातें करने जैसा महूसस करवाएगा। एप्पल की यह तकनीक मेटा हेडसेट के वर्चुअल मीटिंग रूम से पूरी तरह अलग होगी।

वीडियो चैट के दौरान एप्पल का नया हेडसेट केवल रियलिस्ट अवतार को सपोर्ट करेगा। ज्यादा लोगों के केस में हेडसेट फेसटाइम सेशन तो अलाउ करेगा लेकिन यूजर्स को इमोजी या आइकन के जरिए दिखाएगा।

ये भी पढ़ेंः Qualcomm पेश करेगा नया चिपसेट, Apple के नए एम- सीरीज प्रोसेसर से होगा मुकाबला

Edited By: Siddharth Priyadarshi