iOS 19 के साथ Apple लॉन्च करेगा AI डॉक्टर, हेल्थ एडवाइस के साथ रखेगा सेहत का ख्याल
Apple इन दिनों अपने अपकमिंग सॉफ्टवेयर अपडेट्स पर काम कर रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपने Health App में एआई फीचर्स पर काम कर रही है। इसमें AI इंटीग्रेटेड Health Coach लाने की तैयारी की जा रही है जिसे AI डॉक्टर कहा जा रहा है। यह वर्चुअल मेडिकल असिस्टेंट की तरह काम करेगा जो हेल्थ एडवाइस भी देगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple अपने प्रीमियम डिवाइसेस और उनमें मिलने वाले यूनिक फीचर्स के लिए पॉपुलर है। फिलहाल कंपनी का फोकस Apple ईकोसिस्टम में AI फीचर्स को एड करने पर है। रिपोर्ट्स की मानें तो Apple अपनी Health App को AI फीचर्स के साथ मेजर अपग्रेड रिलीज करने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें कंपनी का यह फीचर AI Doctor जैसी सर्विस ऑफर करेगा। यहां हम आपको इस फीचर के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Apple Health App को मिलेगा अपडेट
Apple अपने हेल्थ ऐप को AI के साथ मेजर अपग्रेड देने की तैयारी कर रहा है। इस ऐप में कई हेल्थ फोकस्ड फीचर्स जैसे - हार्ट रेट मॉनीटर, ऑक्सीजन मॉनीटर (SPo2) और ECG शामिल हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एपल अपने Health App में AI इंटीग्रेटेड Health Coach लाने की तैयारी कर रहा है। इसे AI डॉक्टर भी कहा जा रहा है।
Apple के Health App में मिलने वाला यह फीचर यूजर्स के लिए बड़े काम का हो सकता है। इसे लेकर फिलहाल ट्रेनिंग चल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो एपल मेडिकल प्रोफेशनल द्वारा इस एआई मॉडल को ट्रेन कर रहा है। एपल ने Apple Watch और AirPods में भी हेल्थ ट्रेकिंग फीचर्स ECG मॉनिटरिंग और Fall Detection को शामिल किया है।
Apple Health App में AI फीचर्स
Apple Health App में एआई वाले फीचर्स अपकमिंग iOS 19 अपडेट के साथ पेश किए जाएंगे। ऐप में AI Health Coach फीचर्स का काम आईफोन, वॉच और दूसरी एपल डिवाइसेज से हेल्थ डेटा को एनालाइज करने के साथ-साथ यूजर्स को हेल्थ एडवाइस देने भी होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो यह वर्चुअल मेडिकल असिस्टेंट की तरह काम करेगा।
iOS 19 अपडेट कब होगा रिलीज
एपल जून में होने वाले अपने एनुअल डेवलपर इवेंट WWDC 2025 में iOS 19 को लेकर एलान कर सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी सॉफ्टवेयर अपडेट में आइकन, मेनू, ऐप्स, विंडो और सिस्टम बटन का डिजाइन पूरी तरह बदलने की प्लानिंग कर रही है। नए अपडेट के बाद iPhone, iPad, Watch और Mac का इंटरफेस एक जैसा होगा
कंपनी के पिछले ट्रेंड्स से पता चलता है कि वह पिछले कुछ सालों से WWDC में आईफोन, आईपैड और मैक के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च करता आया है। इस साल यह इवेंट 9 जून को आयोजित होने वाला है। संभवत: इस अपकमिंग इवेंट में iOS 19 के फीचर्स से पर्दा उठ सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।