Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है AppleCare One? जिससे आपका iPhone, iPad और Mac रहेगा सेफ, 950 रुपये का फायदा भी होगा

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 06:00 PM (IST)

    एप्पल अपने यूजर्स के लिए AppleCare One नामक नया सब्सक्रिप्शन लाया है जिससे आईफोन आईपैड और मैक जैसे डिवाइस सुरक्षित रहेंगे। यह सब्सक्रिप्शन 1700 रुपये प्रति माह पर तीन एप्पल प्रोडक्ट्स को कवर करता है। AppleCare One उन लोगों के लिए है जिनके पास कई एप्पल प्रोडक्ट्स हैं और वे उनकी सर्विस को मैनेज करना चाहते हैं।

    Hero Image
    क्या है AppleCare One? जिससे आपका iPhone, iPad और Mac रहेगा सेफ

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी एप्पल के बहुत से प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर रहे हैं? तो अब आपको इन डिवाइस की सेफ्टी की चिंता करने की जरूरत नहीं है। दरअसल, कंपनी अपने करोड़ों यूजर्स के लिए खास AppleCare One नाम से नया सब्सक्रिप्शन लेकर आई है जिससे आप अपने डिवाइस प्रोटेक्ट रख सकते हैं। यह नया सब्सक्रिप्शन $19.99 प्रति माह यानी लगभग ₹1,700 की कीमत पर आता है जिससे आप अपने तीन एप्पल प्रोडक्ट्स को इसमें कवर करवा सकते हैं। इसके अलावा आप $5.99 यानी लगभग ₹500 प्रति माह देकर अपने और भी गैजेट इस AppleCare One में जोड़ सकते हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन यूजर्स के लिए होगा फायदेमंद

    दरअसल यह नया AppleCare One उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जिनके पास iPhone, iPad या Apple Watch जैसे कई एप्पल प्रोडक्ट्स हैं और जो इसकी सर्विस और सपोर्ट को मैनेज करने का एक आसान, ज्यादा किफायती तरीका चाहते हैं। यह नया AppleCare One सब्सक्रिप्शन 24 जुलाई यानी आज से अमेरिका में यूजर्स के लिए Apple की वेबसाइट, रिटेल स्टोर या सीधे iPhone, iPad या Mac के जरिए उपलब्ध है।

    इस नए सब्सक्रिप्शन प्लान के आने से अब आपको अलग अलग डिवाइस के लिए AppleCare+ नहीं खरीदना पड़ेगा। AppleCare One सभी डिवाइस को एक ही मंथली पेमेंट में आपका काम आसान कर देता है। इस कवरेज में आपको एक्सीडेंटल डैमेज ड्राप और स्पिल प्रोटेक्शन के साथ साथ बैटरी और एप्पल कस्टमर सर्विस पर प्रायोरिटी एक्सेस मिलता है।

    हर महीने होगा करीब 950 रुपये का फायदा

    पहले यह केवल iPhones के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब iPads और Apple Watches पर भी मिलने लगा है। यह सब्सक्रिप्शन प्लान उन लोगों के लिए भी काफी हेल्पफुल हो सकता है जो रोजाना iPad या Watch पहन कर निकलते हैं या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ट्रेवल करते हैं।

    यह नया प्लान एप्पल के इकोसिस्टम से जुड़े यूजर्स के लिए अलग अलग AppleCare+ खरीदने से बचाता है। Apple का कहना है कि तीन अलग-अलग AppleCare+ प्लान के बजाय AppleCare One प्लान लेने से यूजर्स को हर महीने $11 यानी करीब 950 रुपये का फायदा होगा।

    यह भी पढ़ें- अरे वाह! बड़ी स्क्रीन वाला iPhone 15 Plus भी हो गया सस्ता, चेक करें ये शानदार Deal!