Move to Jagran APP

एप्पल आईफोन 2018 की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, 12 सितम्बर को होंगे लॉन्च

एप्पल के नए आईफोन होंगे 12 सितम्बर को लॉन्च, पढ़ें कितनी कीमत और कौन-से फीचर्स के साथ आएंगे नए आईफोन

By Sakshi Pandya Edited By: Published: Fri, 31 Aug 2018 08:37 PM (IST)Updated: Fri, 31 Aug 2018 08:45 PM (IST)
एप्पल आईफोन 2018 की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, 12 सितम्बर को होंगे लॉन्च
एप्पल आईफोन 2018 की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, 12 सितम्बर को होंगे लॉन्च

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। एप्पल ने सितम्बर में होने वाले अपने लॉन्च इवेंट को कन्फर्म कर दिया है। एप्पल के नए आईफोन्स 12 सितम्बर को लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी ने मीडिया को इनवाइट भेज दिए हैं। आईफोन लॉन्च इवेंट एप्पल के क्यूपर्टिनो स्थित नए कैंपस में होगा। एप्पल का इनवाइट क्रिप्टिक भाषा में लिखा है। क्रिप्टिक भाषा का अर्थ है की इन्वाइट में इवेंट के बारे में और आने वाले फोन के बारे में हिंट दी गई है। इन्वाइट में लिखा है - गेदर राउंड। इसके साथ एक गोल्डन रिंग की इमेज है जो पावर बटन जैसी लग रही है। इवेंट 10AM लोकल टाइम पर शुरू होगा। इसका मतलब भारत में इस इवेंट को आप रात्रि 10:30 बजे ट्रैक कर सकते हैं।

loksabha election banner

प्राइमरी आईफोन को आईफोन XS बोला जाएगा। इसमें S का मतलब पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन X का सक्सेसर होना है। इस आईफोन की स्टील और ग्लास बॉडी होगी। इसके अलावा इसमें आईफोन X जैसे ही फीचर्स दिए जाएंगे। लेकिन ये फोन बेहतर कैमरा और अधिक पावरफुल कैमरा के साथ आएगा। इसका प्रोसेसर A12 हो सकता है। आईफोन XS OLED स्क्रीन के साथ 5.8 इंच स्क्रीन के साथ आ सकता है।

इसके अलावा आईफोन XS का प्लस वैरिएंट आ सकता है। इसे आईफोन XS प्लस कहा जा सकता है। इसमें 6.5 इंच की OLED स्क्रीन दी जाएगी। स्क्रीन साइज के अलावा इसकी बैटरी कैपेसिटी भी अधिक होगी। इस फोन में भी स्टील और ग्लास बॉडी, रियर पर ड्यूल-कैमरा सेटअप, फेस आईडी आदि जैसे फीचर्स होंगे। आईफोन XS और आईफोन XS प्लस दोनों ही 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकते हैं।

तीसरा फोन बड़ा फोन होने वाला है। यह फोन 6.1 इंच एलसीडी स्क्रीन के साथ आ सकता है। इस फोन का डिजाइन XS आईफोन के मुकाबले थोड़ा कम प्रीमियम होगा। साथ ही यह थोड़ी किफायती कीमत में भी आ सकता है।

तीनों स्मार्टफोन्स iOS 12 पर काम करेंगे। खबरों की मानें तो ये स्मार्टफोन्स ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, ग्रे, ऑरेंज और रेड कलर में आएंगे। वहीं कीमत की बात करें iPhone XS Plus की कीमत करीब 70,000 रुपये होगी। वहीं iPhone 2018 के फोन्स की कीमत 55,200 और 48,300 रुपये होगी। तीनों ही iPhones 7nm A12 चिपसेट पर काम करेंगे।

नए आईफोन के अलावा एप्पल इस इवेंट में एप्पल वॉच भी लॉन्च कर सकती है। हो सकता है एप्पल 12 सितम्बर के अपने इवेंट में रेटिना डिस्प्ले के साथ मैकबुक एयर भी लॉन्च कर दे।

यह भी पढ़ें:

ड्रोन्स को भारत में उड़ाने की मिली अनुमति, जानें नियम से लेकर हर छोटी-बड़ी जानकारी

खतरनाक पॉपुलर स्मार्टफोन्स की लिस्ट हुई जारी, जानें आपके फोन का नाम इसमें है या नहीं

उबर आपको देगा उड़कर ऑफिस पहुंचने की सुविधा, एक बटन दबाकर होगी बुकिंग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.