कुछ Apple यूजर्स को कंपनी दे रही पैसे, कहीं आप भी एलिजिबल तो नहीं?
Apple ने पुराने जनरेशन Apple Watch यूजर्स को बैटरी स्वेलिंग केस के निपटारे में करीब 1750 रुपये (लगभग $20) का पेमेंट भेजना शुरू किया है। ये पेमेंट U.S. के यूजर्स को ईमेल से प्रीपेड Mastercard के रूप में मिल रहा है। केस 2021 में फाइल हुआ था और $20 मिलियन सेटलमेंट के तहत एलिजिबल यूजर्स को पेमेंट किया जा रहा है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने एक रिपोर्ट के मुताबिक पुराने जनरेशन डिवाइसेस इस्तेमाल करने वाले कुछ Apple Watch यूजर्स को करीब 1,750 रुपये (लगभग $20) के पेमेंट भेजने शुरू कर दिए हैं। ये पेमेंट अमेरिका में फाइल हुए उस केस के निपटारे के बाद आ रहे हैं, जो शुरुआती Apple Watch मॉडल्स में बैटरी स्वेलिंग इश्यूज़ को लेकर किया गया था।
MacRumors के मुताबिक, ये पेमेंट इस हफ्ते प्रीपेड Mastercard कार्ड के रूप में ईमेल से भेजे जा रहे हैं। तो अगर आपको अपने इनबॉक्स में Smith et al. v. Apple Inc. Settlement से जुड़ा कोई मैसेज डिजिटल प्रीपेड कार्ड के साथ दिखे, तो ये आपके लिए Apple से मिलने वाला हिस्सा हो सकता है।
किसे मिल रहा है ये पैसा?
ये सेटलमेंट Apple Watch Series 1, Series 2, और Series 3 मॉडल्स के उन मालिकों के लिए है, जिन्होंने Apple को बैटरी स्वेलिंग की शिकायत दी थी। कुछ मामलों में, यूजर्स को क्लेम करने की जरूरत भी नहीं पड़ी, Apple की सर्विस रिकॉर्ड में जिनके नाम पहले से थे, वो ऑटोमैटिकली शामिल हो गए। बाकी यूजर्स के पास 10 अप्रैल 2025 तक आधिकारिक सेटलमेंट वेबसाइट के जरिए क्लेम करने का समय था।
खास बात ये है कि प्रति डिवाइस न्यूनतम पेआउट $20 तय था, लेकिन फाइनल अमाउंट अप्रूव्ड क्लेम्स की संख्या पर निर्भर करता है। कुछ लोगों को करीब $25 भी मिले हैं। हालांकि, ये अमाउंट सिर्फ अमेरिका के Apple Watch यूजर्स को भेजा जाएगा, भारत के कस्टमर्स को नहीं।
Apple ये पेमेंट क्यों कर रहा है?
ये पेमेंट $20 मिलियन के क्लास-एक्शन सेटलमेंट का हिस्सा है, जिसे Apple ने इस साल की शुरुआत में मान लिया था। ये केस 2021 में यू.एस. डिस्ट्रिक्ट कोर्ट फॉर द नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ कैलिफोर्निया में फाइल हुआ था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि पुराने कुछ Apple Watch मॉडल्स को इस तरह डिजाइन किया गया कि बैटरी के समय के साथ सामान्य रूप से फूलने के लिए अंदर पर्याप्त जगह नहीं छोड़ी गई।
प्लेंटिफ्स के मुताबिक, बैटरी फूलने पर वो डिस्प्ले पर प्रेशर डाल सकती थी, जिससे डिस्प्ले उठकर बाहर आ सकता था या पूरी तरह अलग हो सकता था। कुछ मामलों में, इससे डिवाइस के ऑपरेशन में दिक्कत आई और गंभीर मामलों में अलग हुए स्क्रीन के शार्प एजेज से कट या चोट लगने की भी शिकायत हुई।
केस में आरोप था कि Apple को इस संभावित खामी की जानकारी थी, फिर भी कंपनी ने डिवाइस बेचना जारी रखा और कोई चेतावनी या रिकॉल जारी नहीं किया। प्लेंटिफ्स ने न सिर्फ रिपेयर और रिप्लेसमेंट की लागत के लिए, बल्कि चोट और बाकी नुकसान के लिए भी मुआवजा मांगा।
वहीं, Apple ने हमेशा किसी भी गलत काम से इनकार किया है और ये नहीं माना कि प्रभावित Apple Watch मॉडल्स में कोई खामी है। कंपनी का कहना है कि ये डिवाइस इस्तेमाल के लिए सुरक्षित थे। लेकिन, लंबे कोर्ट केस का समय और खर्चा बचाने के लिए Apple ने इस साल की शुरुआत में $20 मिलियन के सेटलमेंट फंड को मान लिया। ये फंड एलिजिबल क्लेम करने वालों को पेमेंट देने, लीगल फीस और सेटलमेंट की एडमिनिस्ट्रेटिव कॉस्ट्स के लिए इस्तेमाल हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।