Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए iPhone के लिए Apple स्टोर में मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे; वायरल हुआ वीडियो

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 11:34 AM (IST)

    Apple iPhone 17 सीरीज और iPhone Air की भारत में बिक्री शुरू हो गई है। दिल्ली और मुंबई के एपल स्टोर पर सुबह से ही भारी भीड़ देखी गई। iPhone 17 को खरीदने के लिए लोग रात से ही लाइन में लगे थे। BKC जियो सेंटर पर स्थित एपल स्टोर में लोगों के बीच हाथापाई भी हुई जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा।

    Hero Image
    Apple BKC स्टोर पर लोगो में हुई हाथापाई

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple का iPhone 17 सीरीज और iPhone Air की भारत में बिक्री शुरू हो गई है। 19 सितंबर की सुबह दिल्ली और मुंबई स्थित एपल के ऑफिशियल स्टोर पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली है। नए आईफोन मॉडल को खरीदने के लिए लोग रात से ही लाइन लगानी शुरू कर दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के साकेत मॉल में स्थित Apple स्टोर पर आईफोन खरीदने के लिए लंबी लाइन देखने को मिली। कुछ ऐसा ही नजारा मुंबई के Apple BKC स्टोर पर भी देखने को मिला। एपल के स्टोर पर लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने से नए आईफोन्स पर लोगों की दीवानगी का अंदाजा लगाया जा सकता है।

    BKC जियो सेंटर में जबरदस्त भीड़

    BKC जियो सेंटर पर स्थित एपल के स्टोर में लोगों के बीच हाथापाई भी हो गई। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। इससे कुछ देर तक महौल थोड़ा गंभीर हो गया था। हालांकि, किसी को गंभीर चोट नहीं आई और स्थिति जल्द ही सामान्य हो गई थी। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मनोज ने बताया कि वे हर साल अहमदाबाद से आते हैं। आज सुबह 5 बजे से इंतजार कर रहे हैं।

    रात दो बजे से लगी लाइन

    लोगों को अब iPhone 18 का इंतजार

    यह भी पढ़ें- Apple iPhone 17 सीरीज और iPhone Air भारत में बिक्री आज से, चेक करें कीमत और ऑफर्स