Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple iPhone 17 सीरीज और iPhone Air भारत में बिक्री आज से, चेक करें कीमत और ऑफर्स

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 09:19 AM (IST)

    Apple iPhone 17 सीरीज और iPhone Air आज से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। iPhone 17 सीरीज में तीन मॉडल शामिल हैं और इस बार सबसे पतला iPhone Air भी पेश किया गया है। नए iPhone मॉडल में ProMotion डिस्प्ले और 48MP Fusion वाइड एंगल कैमरा है। iPhone 17 में A19 चिप और Air और Pro मॉडल में A19 Pro चिपसेट दिया गया है।

    Hero Image
    Apple iPhone 17 सीरीज और iPhone Air की सेल आज से

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple iPhone 17 सीरीज और iPhone Air आज से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। Apple ने कुछ दिनों पहले ही iPhone 17 सीरीज के तीन मॉडल - iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लॉन्च किया है। इसके साथ ही इस बार एपल ने अब तक का अपना सबसे पतला आईफोन iPhone Air पेश किया है। ये चारों आईफोन मॉडल आज से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। iPhone 17 सीरीज और iPhone Air को देश में ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड से खरीदा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एपल के सभी लेटेस्ट iPhone मॉडल में ProMotion डिस्प्ले और 48MP Fusion वाइड एंगल कैमरा मिलता है। इसके साथ ही नए आईफोन के सभी मॉडल की शुरुआत 256 जीबी की स्टोरेज के साथ होती है। इसके साथ ही नए आईफोन मॉडल में 18MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जो सेंटर स्टेज सपोर्ट करेगा। एपल ने पिछले साल लॉन्च आईपैड में पहली बार इस सेल्फी कैमरा सेंसर का यूज किया था। iPhone 17 में जहां Apple का A19 चिप मिलता है। वहीं, Air और Pro मॉडल में A19 Pro चिपसेट दिया गया है।

    Apple iPhone 17 सीरीज और iPhone Air: कीमत

    मॉडल स्टोरेज (वेरिएंट)  कीमत (रुपये में) 
    iPhone 17 256GB 82,900
    512GB 1,02,900
    iPhone 17 Pro 256GB 1,34,900
    512GB 1,54,900
    1TB 1,74,900
    iPhone 17 Pro Max 256GB 1,49,900
    512GB 1,69,900
    1TB 1,89,900
    2TB 2,29,900
    iPhone Air 256GB 1,19,900
    512GB 1,39,900
    1TB 1,59,900

    लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज और iPhone Air को ऑनलाइन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ प्रमुख रिटेल स्टोर की वेबसाइट और ऐप से खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही आज से एपल के लेटेस्ट मॉडल ऑफलाइन एपल से अपने स्टोर और पार्टरन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

    Apple iPhone 17 series, iPhone Air: ऑफर्स

    Ingram Micro में मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो नए आईफोन मॉडल के 24 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही पुराना आईफोन एक्सचेंज करने पर 7000 रुपये तक का बोनस मिल रहा है। इसके साथ ही 6000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक भी दिया जा रहा है।

    कंपनी ने अपने iPhone for Life प्रोग्राम को ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड के साथ आगे बढ़ाया है। इसके तहत बॉयर्स आईफोन के 75 प्रतिशत पेमेंट को 24 महीने की इंस्टॉलमेंट और शेष 25 प्रतिशत को अंत में या फिर 25प्रतिशत एश्योर बॉयबैक ऑप्शन भी ले सकते हैं।

    Croma भी नए आईफोन को 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर 6000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। Vijay Sales पर आईफोन 17 पर 6,000 का डिस्काउंट और प्रो सीरीज और एयर मॉडल पर 4000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

    Reliance Digital पर मिल रहे ऑफर की बात करें तो स्टोर पर बैंक डिस्काउंट, कैशबैक, प्री-ऑर्डर जैसे ऑफर मिल रहे हैं। इसके साथ ही ईएमआई जैसे ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Amazon Great Indian Festival Sale: महंगा Android फोन मत लेना! iPhone 15 मिलेगा सिर्फ 43,749 रुपये में