Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 13 Pro में आई खामी, थर्ड पार्टी ऐप के साथ काम नहीं कर रहा है प्रोमोशन 120Hz रिफ्रेश रेट

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Sat, 25 Sep 2021 04:09 PM (IST)

    iPhone 13 Pro को लॉन्च हुए ज्यादा समय भी नहीं हुआ है। अब इस डिवाइस के प्रो मॉडल में समस्या आ रही है। एक रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि iPhone 13 Pro के टॉप मॉडल का प्रोमोशन 120Hz रिफ्रेश रेट थर्ड पार्टी के साथ काम नहीं कर रहा है।

    Hero Image
    iPhone 13 Pro की फाइल फोटो कंपनी की वेबसाइट से ली गई है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अमेरिकन टेक कंपनी ऐप्पल (Apple) ने इस महीने की मध्य में आईफोन 13 प्रो (iPhone 13 Pro) को भारत में लॉन्च किया था। इस डिवाइस के प्रो मॉडल में डायनेमिक 120Hz ओएलईडी प्रोमोशन डिस्प्ले दिया गया है। यूजर्स ऑन-स्क्रीन कंटेंट के हिसाब से रिफ्रेश रेट 10Hz से 120Hz में बदल सकते हैं। लेकिन अब यह फीचर थर्ड पार्टी ऐप के साथ काम नहीं कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9टू5 मैक की रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 13 प्रो के टॉप मॉडल का 120Hz रिफ्रेश रेट थर्ड-पार्टी ऐप को सपोर्ट नहीं कर रहा है। डेवलपर्स ने पाया है कि प्रो मॉडल में थर्ड पार्टी ऐप केवल 60Hz पर चल रहे हैं, जो कि आईफोन 13 (iPhone 13) और आईफोन 13 मिनी (iPhone 13 Mini) के समान है।

    जल्द जारी किया जाएगा नया अपडेट

    ऐप्पल का कहना है कि आईफोन 13 प्रो में बग पाया गया है, जिसकी वजह से 120Hz रिफ्रेश रेट थर्ड पार्टी ऐप को सपोर्ट नहीं कर रहा है। इस समस्या पर काम किया जा रहा है। जल्द ही यूजर्स के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया जाएगा।

    iPhone 13 Pro की स्पेसिफिकेशन

    ऐप्पल आईफोन 13 प्रो के प्रो मॉडल 6.1 इंच और 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ आते हैं। इसमें आईफोन 12 प्रो की तुलना में 20 प्रतिशत छोटा नॉच दिया गया है। इसमें लेटेस्ट A15 बायोनिक चिप और 5-कोर जीपीयू है। इसके अलावा स्मार्टफोन में दमदार बैटरी के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं, यह डिवाइस IOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

    iPhone 13 Pro की भारत में कीमत

    • आईफोन 13 प्रो के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये
    • आईफोन 13 प्रो के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये
    • आईफोन 13 प्रो के 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये
    • आईफोन 13 प्रो के 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,69,900 रुपये