iPhone 12 की कीमत का खुलासा, iPhone 11 की तुलना में होगा बेहद महंगा
रिपोर्ट के अनुसार iPhone 12 के साथ कंपनी EarPods और चार्जर उपलब्ध नहीं कराएगी। साथ ही इस डिवाइस के बेस मॉडल की कीमत का भी खुलासा किया गया है
नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी Apple के अपकमिंग डिवाइस iPhone 12 को लेकर अभी तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं। चर्चा है कि कंपनी iPhone 12 को जल्द ही बाजार में उतारने वाली है। हालांकि, अभी इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन लीक्स की मानें तो यूजर्स को इसके लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। वहीं iPhone 12 से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है जो कि Apple के फैन्स को थोड़ा निराश कर सकती है। सामने आई एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि iPhone 12 के साथ EarPods और चार्जर उपलब्ध नहीं होंगे। साथ ही इसकी कीमत का भी खुलासा किया गया है।
MacRumors के एनालिस्ट Jeff Pu ने अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि Apple के अपकमिंग डिवाइस iPhone 12 के एंट्री लेवल मॉडल की कीमत iPhone 11 की तुलना में 50 डॉलर ज्यादा होगी। एनालिस्ट का कहना है कि iPhone 12 के 5.4 इंच मॉडल की कीमत $749 यानि लगभग 56,300 रुपये होगी। जो कि iPhone 11 की तुलना में 50 डॉलर अधिक है। iPhone 11 के बेस वेरिएंट की कीमत $699 यानि करीब 52,500 रुपये है।
MacRumors की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि iPhone 12 के 6.1 इंच मॉडल की कीमत $799 या $849 यानि करीब 60,000 रुपये 63,000 रुपये के बीच हो सकती है। रिपोर्ट में एनालिस्ट Jeff Pu का दावा है कि iPhone 12 के महंगा होने के पीछे मुख्य कारण है कि Apple इस डिवाइस में 5G और OLED डिस्प्ले सपोर्ट देने वाली है। जबकि फिलहाल बाजार में मौजूद iPhone 11 एलसीडी स्क्रीन के साथ उपलब्ध है। जबकि iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max में OLED डिस्प्ले का उपयोग किया गया है और इनकी कीमत भी अधिक है।
बता दें कि इससे पहले जून में एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें जानकारी दी गई थी कि iPhone 12 के साथ बंडल में EarPods और चार्जर की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी जो कि यूजर्स को थोड़ा निराश कर सकती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और बड़ी बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा यह डिवाइस A14 चिपसेट पर पेश हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।