Apple iPhone 11 launch Price India: iphone 11 भारत में इस कीमत में हो सकते हैं लॉन्च
Apple iphone 11 सीरीज को भारत में 20 सितंबर को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इन नए सीरीज के संभावित कीमत के बारे में आइए जानते हैं..
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple iPhone 11 launch इवेंट आज रात 10.30 बजे शुरू होगा और यूजर्स बेसब्री से इस इवेंट का इंतजार कर रहे हैं। केलिफोर्निया के स्टीव जॉब्स थिएटर में आयोजित होने वाले इस इवेंट में कंपनी iOS 13, Apple Watch और नए Apple TV को भी लॉन्च करेगी। iPhone 11 सीरीज के तहत कंपनी iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को लॉन्च करेगी। लॉन्च में अब केवल कुछ ही घंटे बचे हैं और ऐसे में इनकी कीमत से जुड़ी जानकारी सामने आई है।
iPhone 11 सीरीज के कई फीचर्स लीक्स के माध्यम से सामने आ चुके हैं और उन्हें देखकर लोगों ने इन अपकमिंग डिवाइस की कीमत का अंदाजा लगाना शुरू कर कर दिया है। कुछ लीक खबरों के अनुसार iPhone 11 कंपनी के पिछले डिवाइस iPhone XR का की अपग्रेड वर्जन होगा और भारतीय बाजार में इसके 64GB मॉडल की कीमत लगभग Rs 53,000 हो सकती है। वहीं 128GB मॉडल की कीमत लगभग Rs 57,496 और 256GB मॉडल की कीमत Rs 64,600 हो सकती है।
ये भी पढ़ें: Apple ने तोड़ी परंपरा, पहली बार Youtube पर भी लाइव देख सकेंगे iPhone का लॉन्च
वहीं Apple iPhone 11 Pro के 128GB मॉडल की कीमत भारतीय बाजार में करीब Rs 72,000 हो सकती है। जबकि 256GB मॉडल Rs 79,000 और 512GB मॉडल लगभग Rs 86,200 की कीमत में दस्तक दे सकता है। इसके अलावा iPhone 11 Pro Max का 128GB मॉडल की लगभग Rs 79,000, 256GB मॉडल की कीमत Rs 86,200 और 512GB मॉडल की कीमत लगभग Rs 93,435 हो सकती है।
बता दें कि इस बार Apple ने अपनी परंपरा को तोड़ते हुए पहली बार Google के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Youtube पर iPhone 11 लॉन्च लाइव दिखाने की घोषणा की है। इससे पहले कंपनी के लॉन्च इवेंट केवल Apple के सफारी ब्राउजर और कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर ही लाइव स्ट्रीम किए जाते थे। इसके अलावा iPhone 11 सीरीज को कंपनी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।