Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iOS 18.4 Beta Features: Apple ने आईफोन यूजर्स के लिए पेश किए कई नए फीचर्स, Siri को नहीं मिला अपडेट

    iOS 18.4 Beta Features Apple ने आईफोन यूजर्स के लिए iOS 18.4 Beta रोल आउट कर दिया है। उम्मीद थी की कंपनी आईओएस 18.4 अपडेट के साथ सिरी के लिए नए फीचर्स शामिल करेगी। लेकिन कंपनी ने ऐसा कुछ भी नहीं किया। इस अपडेट के साथ एपल ने Priority Notifications फीचर और Apple Intelligence को नई भाषाओं का सपोर्ट दिया है।

    By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Mon, 24 Feb 2025 11:00 AM (IST)
    Hero Image
    Apple iOS 18.4 Beta अपडेट में आईफोन यूजर्स के लिए फीचर्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने आईफोन यूजर्स के लिए iOS 18.4 Beta वर्जन पेश किया है। इसमें कंपनी ने कई नए और इंटरेस्टिंग फीचर्स को शामिल किया है। इस अपडेट को लेकर शुरुआत में बताया जा रहा था कि इसमें Siri को भी अपडेट किया जा सकता है। लेकिन, बीटा वर्जन में फिलहाल इसमें कुछ भी अपडेट नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एपल का यह अपडेट iPhone यूजर्स के लिए काफी काम है। यहां हम आपको iOS 18.4 Beta अपडेट में शामिल किए गए नए फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी बता रहे हैं।

    iOS 18.4 Beta Features

    Priority Notifications

    iOS 18.4 Beta अपडेट में एपल ने Priority Notifications फीचर्स को शामिल किया है। यह यूजर्स को इंपोर्टेंट इंफॉर्मेशन उनकी प्राथमिकता के आधार पर दिखाती है। यह कंपनी के एआई फीचर Apple Intelligence की मदद से नोटिफिकेशन्स और मैसेज को उनके महत्व के आधार पर कैटगराइज्ड करता है। यह फीचर यूजर्स को महत्वपूर्ण संदेशों को जल्दी से पहचानने और रिप्लाई देने में हेल्प करता है। एपल का यह नया फीचर उन लोगों के लिए काम का है, जिन्हें ज्यादा मैसेज आते हैं।

    Image Playground में नया स्केच स्टाइल

    iOS 18.4 Beta में कंपनी ने Image Playground के लिए एक नया Sketch style जोड़ा गया है। यह फीचर उन यूजर्स के लिए है, जो एनीमेशन और इलस्ट्रेशन जैसे क्रिएटिव काम में रुचि रखते हैं। यह नया स्टाइल ग्राफिक डिजाइन, डिजिटल आर्ट और क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स बनाने में यूजर्स के लिए काफी मददगार साबित होगा। इसके साथ ही यूजर्स इससे अपने डिजाइन को और भी क्रिएटिव बना सकते हैं।

    नई भाषाओं में Apple Intelligence

    Apple ने आखिरकार iOS 18.4 Beta के साथ कई यूजर्स का इंतजार खत्म किया है, जो Apple Intelligence फीचर्स को लैंग्वेज सपोर्ट के चलते यूज नहीं कर पा रहे थे। अब आईफोन यूजर्स फ्रेंच, जर्मन, इटैलियन, पुर्तगाली, स्पेनिश, जापानी, कोरियाई, और चीनी भाषाओं में इस फीचर को यूज कर पाएंगे। इसके साथ ही सिंगापुर और भारत में अंग्रेजी में एपल इंटेलिजेंस फीचर्स उपलब्ध होंगे।

    Apple News में नया सेक्शन

    खाना खाने और बनाने के शौकीन लोगों के लिए Apple News में एक नया फूड सेक्शन जोड़ा गया है। यह सेक्शन यूजर्स को रेसिपी, खाना बनाने के टिप्स, और रेस्टोरेंट रिव्यू जैसी जानकारी उपलब्ध करवाएंगा। यह फीचर खासकर उन यूजर्स के लिए है जो फूड-रेस्ट्रोरेंट्स से जुड़ी लेटेस्ट इंफॉर्मेशन और ट्रेंड्स के बारे में अपडेट रहना चाहते हैं।

    Apple Music में Ambient Music

    iOS 18.4 Beta में एपल ने Ambient Music का फीचर को शामिल किया है। इसमें चार अलग-अलग मोड्स - Sleep, Chill, Productivity, और Wellbeing मिलते हैं। यह म्यूजिक यूजर के मूड और एक्टिविटी के अनुसार दिया जाता है। यह फीचर यूजर्स को अच्छी नींद या उनकी प्रोडक्टिविटी को बेहतर करने में मदद करेगा। इसके साथ ही यूजर्स के म्यूजिक एक्सपीरियंस को और बेहतर करेगा।

    यह भी पढ़ें: Apple Foldable iPhone कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ जल्द होगा लॉन्च, आईफोन में मिलेगा iPad का मजा