Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iOS 17 Update: टेंशन में हैं आप या ले रहे हैं जिंदगी के मजे, Apple का नया अपडेट देगा मूड की जानकारी

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Thu, 27 Apr 2023 08:37 AM (IST)

    iOS 17 Update Apple अपने यूजर्स के लिए बहुत जल्द नए आईओएस अपडेट को लाने जा रहा है। नए अपडेट को लेकर रोज नई जानकारियां आती हैं। माना जा रहा है कि कंपनी हेल्थ ऐप में मूड ट्रैकर फीचर ला सकती है। (फोटो- Unsplash)

    Hero Image
    iOS 17 Update mood tracker Will Let Users To know more about their emotion, Pic Courtesy- Unsplash

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। प्रीमियम कंपनी एपल का इस साल का सबसे बड़ा इवेंट वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2023 (Apple Worldwide Developers Conference 2023) 5-9 जून को होने जा रहा है। ऐसे में यूजर्स को कंपनी के नए प्रोडक्ट्स को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माना जा रहा है कंपनी अपने यूजर्स के लिए कई नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर सकती है। वहीं वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2023 में एपल के नए आईओएस अपडेट को भी रोलआउट किया जा सकता है। इसी कड़ी में नए आईओएस अपडेट को कई मायनों में बेहतर होना माना जा रहा है। iOS 17 अपडेट को लेकर आए दिन नई जानकारियां मिलती रहती हैं। इस बार एक नई जानकारी सामने आई है।

    टेंशन में तो नहीं आप? फीचर करेगा मूड ट्रैक

    जहां पिछले दिनों खबरें थीं कि एपल नए आईओएस अपडेट में ऐप साइडलोडिंग फीचर से लेकर सिरी के लोकेशन फीचर को पेश कर सकती है, नई खबरें मूड ट्रैकर फीचर को लेकर आ रही हैं।

    कंपनी अपने यूजर्स के लिए हेल्थ ऐप में मूड ट्रैकर फीचर को ला सकती है। यानी यूजर के इमोशन को नए फीचर की मदद से जाना जा सकेगा।

    मूड को ऐसे कर सकेंगे ट्रैक

    एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी के हेल्थ ऐप में यूजर को इमोशन और विजन कंडीशन को मैनेज करने का ऑप्शन मिलेगा। मूड ट्रैकर के शुरुआती वर्जन में यूजर से पूछे गए कुछ सवालों और उनके जवाब पर मूड अच्छा या खराब होने की जानकारी मिलेगी।

    यूजर से उसके दिन के बारे में सवाल किए जा सकते हैं, ताकि उसके साथ दिन भर की एक्टिविटी के बाद जाना जा सके कि यूजर का मूड असल में कैसा है। खबरें हैं कि ऐप की पॉपुलैरिटी बढ़ाने के लिए इसे आईपैड पर भी लाया जा सकता है।

    क्यों लाया जा रहा नया फीचर

    दरअसल एपल अपनी एआई पावर्ड हेल्थ कोचिंग सर्विस को लाना चाहती है। यही वजह है कि यूजर्स के लिए हेल्थ ऐप में नए फीचर्स पेश किए जाने की उम्मीद है। नए फीचर की मदद से यूजर अपनी हेल्थ पर ध्यान दे पाएंगे। यही नहीं, यूजर्स को इस तरह के फीचर से एक्सरसाइज करने और फूड हैबिट्स को मैनेज करने की ओर आकर्षित किया जा सकेगा।

    रोजमर्रा की भाग- दौड़ भरी जिंदगी में यूजर के लिए अच्छी नींद लेना बेहद जरूरी है। हेल्थ ऐप की मदद से हर पहलू पर ठीक तरह से काम किया जा सकेगा।