Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुश हो जाएं iPhone यूजर्स! आ गई Apple Intelligence फीचर्स की रिलीज डेट, टिम कुक ने बताया

    Apple Intelligence Features एपल के सीईओ टिम कुक ने कन्फर्म किया है कि अप्रैल में भारतीय आईफोन यूजर्स के लिए एपल इंटेलिजेंस फीचर्स की पेशकश की जाएगी। शुरुआत में चुनिंदा iPhone मॉडल्स के लिए ही ये फीचर अवेलेबल होंगे। फिर बाद में दूसरे आईफोन्स के लिए इन फीचर्स को रोलआउट किया जाएगा। फिलहाल ये फीचर भारत में अवेलेबल नहीं हैं।

    By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 02 Feb 2025 01:45 PM (IST)
    Hero Image
    एपल इंटेलिजेंस को भारतीय यूजर्स के लिए लोकल अंग्रेजी के साथ-साथ कई दूसरी भाषाओं में पेश किया जाएगा।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत में एपल इंटेलिजेंस फीचर्स का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। लेकिन अब जल्द ही यूजर्स का ये इंतजार खत्म होने वाला है। हाल ही में एपल के सीईओ टिम कुक ने Apple Intelligence फीचर्स के रिलीज को लेकर सटीक जानकारी दी है। एआई फीचर्स जल्द ही स्थानीय इंग्लिश लैंग्वेज में iOS यूजर्स के लिए अवेलेबल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द मिलेंगे एपल इंटेलिजेंस फीचर्स

    Apple के सीईओ टिम कुक ने कन्फर्म किया है कि अप्रैल में एपल इंटेलिजेंस को भारतीय यूजर्स के लिए लोकल अंग्रेजी के साथ-साथ कई दूसरी भाषाओं में पेश किया जाएगा। टिक कुक ने कहा, 'हम Apple इंटेलिजेंस को और आगे ले जाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

    अप्रैल में हम एपल इंटेलिजेंस को फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, पुर्तगाली, स्पेनिश, जापानी, कोरियाई और सिंपलीफाइड चीनी सहित और अधिक भाषाओं में ला रहे हैं, साथ ही सिंगापुर और भारत में लोकल अंग्रेजी में भी ला रहे हैं।

    शुरुआत में एपल इंटेलिजेंस (Apple Intelligence) के फीचर्स iPhone 16 सीरीज, iPhone 16 Pro और iPhone 15 Pro मॉडल्स को ही मिलेंगे। इसके बाद धीरे-धीरे फीचर्स के दायरे को बढ़ाया जाएगा।

    बढ़ रही iPhone की दीवानगी

    कुक ने यह भी कहा कि आईफोन की दीवानगी यूजर्स के बीच तेजी से बढ़ रही है। यही कारण है कि iPhone एक्टिव इंस्टॉल बेस बढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। हमने अपग्रेड करने वालों के लिए भी एक रिकॉर्ड बनाया है।

    बता दें कांतार के एक हालिया सर्वे के अनुसार, दिसंबर तिमाही के दौरान iPhone अमेरिका, शहरी चीन, भारत, यूके, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और जापान में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल था।

    भारत में खुलेंगे चार एपल स्टोर

    उभरते बाजारों में मजबूत वृद्धि पर सवाल के जवाब में कुक ने कहा कि, हमें मार्केट से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। खासतौर पर भारत हमारे लिए सबसे बड़े मार्केट के रूप में उभरा है। भारत ने तिमाही के दौरान दिसंबर-तिमाही का रिकॉर्ड बनाया है।

    ''हम एक्सपोजर को देखते हुए वहां और अधिक स्टोर खोल रहे हैं। हमने घोषणा की है कि हम वहां चार नए स्टोर खोलने जा रहे हैं।''

    भारत दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार

    इस तिमाही में भारत में iPhone सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल था। बता दें भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है और पीसी और टैबलेट के लिए तीसरा सबसे बड़ा बाजार है।

    यह भी पढ़ें- Vivo V50 का टीजर जारी, जल्द लॉन्च होगा बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन, कैमरा भी शानदार मिलेगा