Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google के इतने इम्प्लॉई को नौकरी देगा Apple, चैटजीपीटी से मुकाबला करने के लिए AI फीचर्स पर करेंगे काम

    By Agency Edited By: Yogesh Singh
    Updated: Tue, 30 Apr 2024 07:30 PM (IST)

    रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी एक्सपर्ट एपल के एआई फीचर्स को और भी उन्नत बनाने के लिए काम करेंगे। iPhone निर्माता ने 2018 से अब तक Google से कम से कम 36 AI एक्सपर्ट को हायर किया है। एपल की पहली एआई टीम कैलिफॉर्निया और सिएटल से संचालित होती है। कंपनी ने हाल ही में AI पर काम करने के लिए ज्यूरिख स्विटजरलैंड में अपने दफ्तर का विस्तार किया है।

    Hero Image
    एपल गूगल के इम्प्लॉई को नौकरी देगा।

    आईएएनएस, नई दिल्ली। टेक दिग्गज एपल AI फीचर्स पर काम कर रहा है। कंपनी अपने iOS 18 अपडेट और iPhone 16 सीरीज में जेनरेटिव एआई फीचर्स की पेशकश करेगी। अब एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एपल ने गूगल के करीब दर्जनभर एआई एक्सपर्ट्स को हायर किया है। एपल ने इन्हें सीक्रेटिव यूरोपियन लेबोरेटरी में काम करने के मकसद से नौकरी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple ने हायर किए AI एक्सपर्ट

    रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी एक्सपर्ट एपल के एआई फीचर्स को और भी उन्नत बनाने के लिए काम करेंगे। iPhone निर्माता ने 2018 से अब तक Google से कम से कम 36 AI एक्सपर्ट को हायर किया है। एपल की पहली एआई टीम कैलिफॉर्निया और सिएटल से संचालित होती है। कंपनी ने हाल ही में AI पर काम करने के लिए ज्यूरिख स्विटजरलैंड में अपने दफ्तर का विस्तार किया है।

    AI फीचर्स पर कर रहे काम

    रिपोर्ट के अनुसार, लैब में काम करने वाले कर्मचारी एपल के लिए लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) पर काम कर रहे हैं। इनका मकसद यूजर्स की क्वेरी का जवाब देने के लिए ऑडियो और वीडियो दोनों ही फॉर्मेट में एक शक्तिशाली एआई टूल बनाना है। एपल सिरी में मिले कई नए फीचर्स भी इसी लैब में किए गए काम का नतीजा हैं।

    ये इम्प्लॉई हैं शामिल

    एपल की इस एआई टीम में गूगल के Giannandrea जैसे इंम्प्लॉई भी शामिल हैं, जो मौजूदा समय में डीपमाइंड के लिए काम कर रहे हैं। सैमी बेंगियो वर्तमान में Apple में AI और ML रिसर्च के सीनियर डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले ये गूगल में शीर्ष पदों पर काम कर चुके हैं।

    ये भी पढ़ें- Internet Security Mistakes: इंटरनेट इस्तेमाल करते हुए भूलकर भी न करें ये काम, एक बड़ी आफत आ जाएगी सिर