Internet Security Mistakes: इंटरनेट इस्तेमाल करते हुए भूलकर भी न करें ये काम, एक बड़ी आफत आ जाएगी सिर
इंटरनेट का इस्तेमाल डिजिटल युग में आम हो गया है। बच्चा-बच्चा तक इंटरनेट इस्तेमाल कर रहा है।हालांकि इंटरनेट का इस्तेमाल समय के साथ जितना आसान हुआ है उतना ही यूजर और उसके डेटा की सिक्योरिटी को लेकर खतरा बढ़ गया है। एक छोटी सी लापरवाही (Internet Security Mistakes) की वजह से इंटरनेट यूजर की सिक्योरिटी खतरे में पड़ सकती है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेट का इस्तेमाल आज के समय में आम हो गया है। बच्चा-बच्चा तक इंटरनेट इस्तेमाल कर रहा है।
हालांकि, इंटरनेट का इस्तेमाल समय के साथ जितना आसान हुआ है उतना ही यूजर और उसके डेटा की सिक्योरिटी को लेकर खतरा बढ़ गया है।
एक छोटी-सी लापरवाही इंटरनेट यूजर की सुरक्षा को खतरे में डाल सकती है। इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ गलतियों (Internet Security Mistakes) को न करने की सलाह दी जाती है-
इंटरनेट को लेकर भूल कर भी न करें ये काम
फ्री वायरलेस नेटवर्क का इस्तेमाल करना
इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए होट्सपॉट औ फ्री नेटवर्क हर दूसरे यूजर को लुभाते हैं। हालांकि, पब्लिक प्लेस और ट्रांसपोर्ट में ऐसी सर्विस का इस्तेमाल किसी बड़े खतरे से कम नहीं होता।
इस तरह के नेटवर्क पर सिक्योरिटी की कोई खास व्यवस्था नहीं होती। ऐसे में बेहतर है कि आप फ्री नेटवर्क के साथ पेमेंट, पिन, पासवर्ड से जुड़ी डिटेल्स को न ही एंटर करें।
अरसुरक्षित वेबसाइट का इस्तेमाल करना
इंटरनेट का इस्तेमाल करने के साथ हम कई वेबसाइट पर विजिट करते हैं। हालांकि, एक सुरक्षित यूआरएल के साथ ब्राउजिंग बेहद जरूरी है।
अगर किसी वेबसाइट के लिए ब्राउजर पर वॉर्निंग मिल रही है तो ऐसी वेबसाइट को विजिट करने से बचें। असुरक्षित वेबसाइट पर लिखे हुए टेक्स्ट को लेकर गलतियां और लो-क्वालिटी इमेज रहती हैं, जिनसे इनकी पहचान की जा सकती है।
ये भी पढ़ेंः Online Shopping Tips: ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान ध्यान रखें ये बातें, घटिया सामान के साथ नहीं तो डूब जाएगा पैसा
बिना पढ़े परमिशन एक्सेप्ट कर लेना
कई बार हम किसी जानकारी के लिए इंटरनेट पर किसी खास वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आनन-फानन में बिना पढ़े ही प्राइवेसी पॉलिसी और परमिशन को एक्सेप्ट कर लेते हैं।
यह गलती हर दूसरा इंटरनेट यूजर करता है। किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल करने से पहले टर्म्स और कंडीशन पर ध्यान दिया जाना जरूरी है। क्योंकि इसी परमिशन के साथ आपका डेटा कलेक्ट किया जा सकता है।
सिस्टम अपडेट को नजरअंदाज करना
सिस्टम अपडेट का पॉप-अप हर दूसरे इंटरनेट यूजर को काम के बीच अचानक आ जाता है। यही वजह है कि अधिकतर यूजर सिस्टम अपडेट को नजरअंदाज कर देते हैं।
सिस्टम अपडेट को इस तरह नजरअंदाज करना इंटरनेट पर आपकी सिक्योरिटी को नुकसान पहुंचा सकता है। क्योंकि इस तरह के अपडेट हमेशा आपकी सिक्योरिटी को मजबूत करने का काम करते हैं।
ये भी पढ़ेंः Internet In India: इंटरनेट चलाने में गांव वाले भी नहीं पीछे, ऑनलाइन क्या करते हैं भारतीय यूजर्स; जानकर रह जाएंगे दंग
पावसर्ड को नजरअंदाज करना
अधिकतर इंटरनेट यूजर अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ पासवर्ड टेक्स्ट के साथ शेयर करते हैं। यही वजह है कि हर साल लाखों ब्रीच की खबरें आती हैं।
हर इंटरनेट यूजर को एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाने की सलाह दी जाती है। आपका पासवर्ड स्मॉल- कैपिटल लेटर और स्पेशल करेक्टर के साथ बना होना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।