नोएडा और पुणे में खुलेंगे नए Apple Stores, कंपनी ने लोकेशन की फाइनल: रिपोर्ट
Apple भारत में अपने रिटेल ऑपरेशन्स का विस्तार करने की तैयारी में। जानकारी मिली है कि Noida में तीसरा और Pune में चौथा Apple Store खुलेगा। कंपनी की तैयारी बेंगलुरु और मुंबई में दो और स्टोर्स खोलने की भी है। दिल्ली-NCR और मुंबई में नए स्टोर्स के साथ Apple की भारत में कुल छह दुकानें होंगी। संभव है कि इससे कंपनी को रेवेन्यू बढ़ाने में मदद मिलेगी।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ऐसी जानकारी सामने आई है कि Apple ने भारत में अपनी रिटेल ऑपरेशन्स को विस्तार देने के लिए नए स्टोर्स की लोकेशन्स फाइनल कर ली हैं। एक रिपोर्ट के मुताहिक, कूपर्टीनो बेस्ड टेक दिग्गज की योजना देश में अपना तीसरा स्टोर Noida के DLF Mall of India में खोलने की है। वहीं, Pune के Kopa Mall को भारत में चौथे Apple Store के लिए लोकेशन के रूप में फाइनल किया गया है। इसके अलावा, कंपनी की योजना दो एडिशनल स्टोर्स खोलने की भी है, जिससे देश में Apple स्टोर्स की कुल संख्या छह हो जाएगी।
भारत में नए Apple स्टोर लोकेशन्स
Financial Express ने अपनी एक रिपोर्ट में अननोन सोर्सेज के हवाले से बताया है कि Apple भारत में अपनी रिटेल एक्सपांशन के दूसरे फेज़ को शुरू करने की तैयारी कर रहा है। अपने प्लान्स के तहत, कंपनी ने नोएडा और पुणे की लोकेशन्स को क्रमशः तीसरे और चौथे Apple स्टोर्स के लिए फाइनल कर लिया है। इन लोकेशन्स के अलावा, iPhone मेकर बेंगलुरु और मुंबई में दो और अच्छी जगहों की तलाश में भी है।
आपको बता दें कि कंपनी के फिलहाल भारत में दो ऑफिशियल स्टोर हैं, जो दिल्ली के Select Citywalk Mall और मुंबई के Bandra Kurla Complex (BKC) में मौजूद हैं। इन दोनों स्टोर्स ने बिक्री के पहले साल में 800 करोड़ रुपये का कंबाइंड रेवेन्यू दर्ज किया, जिसमें Apple Saket की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत थी, जबकि ये एक छोटा स्टोर है। अगर Apple अपनी रिपोर्टेड योजनाओं के साथ आगे बढ़ता है, तो Noida का Apple Store दिल्ली-NCR में iPhone मेकर का दूसरा रिटेल आउटलेट बन जाएगा।
इसके अलावा, प्रस्तावित मुंबई स्टोर संभावित रूप से शहर में दूसरा ऑफिशियल Apple Store होगा। रिपोर्ट में LinkedIn पर Apple द्वारा पोस्ट की गई 20 जॉब लिस्टिंग्स का जिक्र है, जिनमें से अधिकांश रिटेल ऑपरेशन्स से संबंधित हैं।
गौरतलब है कि Apple की रिटेल की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, Deirdre O'Brien ने अक्टूबर 2024 में पहली बार कंपनी के एक्सपांशन प्लान्स की घोषणा की थी। इसके तुरंत बाद, कंपनी ने भारत में अपने अपकमिंग ऑपरेशन्स के विस्तार के लिए लगभग 400 कर्मचारियों की भर्ती शुरू की थी। Apple के मौजूदा Select Citywalk Mall और BKC स्टोर्स में अनुमानित 90-100 कर्मचारी हैं, और कंपनी के बेंगलुरु, पुणे, दिल्ली-NCR और मुंबई में भविष्य के स्टोर्स के लिए समान भर्ती संख्या की योजना बनाने की अटकलें हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।