कब रिलीज होगा iOS 19 अपडेट? नए फीचर्स से लेकर किस डिवाइस को करेगा सपोर्ट; यहां जानें सबकुछ
एप्पल जून में अपना नया iOS 19 अपडेट जारी कर सकता है। कंपनी इसकी पहली झलक 9 जून को WWDC 2025 इवेंट में दिखा सकती है जबकि स्टेबल वर्जन सितंबर महीने में नए आईफोन मॉडल्स के साथ पेश किया जा सकता है। नया iOS 19 डिजाइन अपग्रेड नए AI-फीचर्स और काफी कुछ नया लेकर आ सकता है। चलिए इसके बारे में जानें
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल जल्द ही नया iOS 19 अपडेट जारी कर सकता है, जिसे 9 जून को WWDC 2025 इवेंट में पेश किए जाने की उम्मीद है। MacRumors की एक रिपोर्ट बताती है कि एप्पल का नया iOS 19 डिजाइन अपग्रेड, नए AI-फीचर्स और काफी कुछ नया लेकर आ सकता है। ये नया अपडेट किस-किस डिवाइस को सपोर्ट करेगा उन डिवाइस की लिस्ट भी सामने आ गई है। चलिए फीचर्स से लेकर किस डिवाइस में ये अपडेट मिल सकता है इसके बारे में जानते हैं...
VisionOS जैसा डिजाइन
फ्रंट पेज टेक के जॉन प्रॉसर और ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने बताया है कि iOS 19 का डिजाइन काफी हद तक VisionOS की तरह दिखेगा, जो Apple Vision Pro पर यूज किया जा रहा ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें नया मेनू, मिरर जैसे बटन, राउंड ऐप आइकन और Apple ऐप में एक नया फ्लोटिंग टैब बार मिल सकता है। कहा जा रहा है कि यह iOS 7 के बाद सबसे बड़ी डिजाइन अपग्रेड हो सकता है।
RCS मैसेजिंग
iPhone और Android फोन के बीच मैसेज भेजने के तरीके को iOS 19 और भी बेहतर कर देगा। उम्मीद है कि Apple यूनिवर्सल प्रोफाइल 3.0 के साथ RCS मैसेज के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन ऑफर कर सकता है। इसका मतलब है कि आपके मैसेज काफी सिक्योर होंगे।
AirPods के साथ लाइव ट्रांसलेशन
ऐसा कहा जा रहा है कि नए अपडेट के साथ AirPods मॉडल में एक नया रीयल-टाइम ट्रांसलेशन फीचर देखने को मिल सकता है। MacRumors के अनुसार, आपका iPhone किसी अन्य लैंग्वेज में बोलने वाले शख्स को सुनने में सक्षम होगा और इसे सीधे आपके AirPods में ट्रांसलेट करेगा।
iOS 19 का इन डिवाइस पर मिलेगा सपोर्ट
हालिया रिपोर्ट में बताया गया था कि iOS 19 आईफोन के 11 मॉडल्स और नए मॉडल को सपोर्ट करेगा।
- iPhone 17 लाइनअप
- iPhone 16e, iPhone 16, 16 Plus, 16 Pro, 16 Pro Max
- iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro, 15 Pro Max
- iPhone 14, 14 Plus, 14 Pro, 14 Pro Max
- iPhone 13, 13 mini, 13 Pro, 13 Pro Max
- iPhone 12, 12 mini, 12 Pro, 12 Pro Max
- iPhone 11, 11 Pro, 11 Pro Max
- iPhone SE (2nd GEN और उसके बाद के)
यह भी पढ़ें: iOS 19 के साथ बदल जाएगा iPhone का पूरा Look, जानिए क्या कुछ मिलेगा नया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।