Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple का शानदार ऑफर, पुराने एंड्राइड फोन के बदले घर लाएं iPhone, जानें डील

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Fri, 13 May 2022 09:38 AM (IST)

    ऐपल की तरफ से एक शानदार एक्सचेंज ऑफर निकाला गया है। जिसकी मदद से सस्ते में iPhone को खरीदा जा सकेगा। एक्सचेंज ऑफर में अलग-अलग स्मार्टफोन की कीमत अलग होगी। यह कीमत आपके फोन की कंडीशन के आधार पर तय होगी।

    Hero Image
    Photo Credit - iPhone 13 File Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple Exchange offer: Apple (ऐपल) की तरफ से नया एक्सचेंज ऑफर पेश किया गया है। जिसकी मदद से सस्ते में iPhone खरीदा जा सकेगा। इस ऑफर में ऐपल की तरफ से एंड्राइड स्मार्टफोन के बदले नया iPhone खरीदने का ऑफर दिया जा रहा है। मतलब अगर आपके पास पुराना एंड्राइड स्मार्टफोन हैं, तो उसे देकर iPhone खरीदने पर डिस्काउंट दिया जाएगा। ऐपल (Apple) के एक्सचेंज ऑफर प्लान में 16,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी मिलेगा अधिकतम एक्सचेंज ऑफर 

    ऐपल के एक्सचेंज ऑफर की कीमत अलग-अलग होगी। एक्सचेंज ऑफर की कीमत फोन के कंडीशन पर निर्भर करेगी। अगर फोन की बैटरी, डिस्प्ले और परफॉर्मेंस ठीक हैं, तो आप एक्सचेंज ऑफर में अधिकतम एक्सचेंज ऑफर का लुत्फ उठा पाएंगे। 

    किस फोन पर मिलेगा कितना एक्सचेंज ऑफर 

    • OnePlus 7T

    एक्सचेंज ऑफर - 14,200 रुपये

    OnePlus 5

    एक्सचेंज ऑफर - 7,900 रुपये

    • OnePlus 6

    एक्सचेंज ऑफर - 9,400 रुपये

    • OnePlus 6T

    एक्सचेंज ऑफर - 10,600 रुपये

    • OnePlus 7 Pro

    एक्सचेंज ऑफर - 16,100 रुपये

    • OnePlus 7T

    एक्सचेंज ऑफर - 14,200 रुपये

    • OnePlus 8

    एक्सचेंज ऑफर - 15,300 रुपये

    • OnePlus 5T

    एक्सचेंज ऑफर - 7,300 रुपये

    • OnePlus 8T

    एक्सचेंज ऑफर - 16,300 रुपये

    • OnePus Nord

    एक्सचेंज ऑफर - 13,500 रुपये

    • Poco F1

    एक्सचेंज ऑफर - 7,165 रुपये

    • Samsung Galaxy M20

    एक्सचेंज ऑफर - M20

    • Samsung Galaxy Note 9

    एक्सचेंज ऑफर - 11,000 रुपये

    • Samsung Galaxy S9+

    एक्सचेंज ऑफर - 6,900 रुपये

    • Samsung Galaxy S10

    एक्सचेंज ऑफर - 10,000 रुपये

    • Samsung Galaxy S10+

    एक्सचेंज ऑफर - 12,150 रुपये

    • Xiaomi Redmi Note 5 Pro

    एक्सचेंज ऑफर - 3,525 रुपये

    • Xiaomi Redmi Note 7 Pro

    एक्सचेंज ऑफर - 8,400 रुपये

    • Xiaomi Redmi Note 8 Pro

    एक्सचेंज ऑफर - 6,180 रुपये

    • Xiaomi Redmi Note 8

    एक्सचेंज ऑफर - 4,990 रुपये

    ये भी पढे़ं 

    Google I/O 2022 : गूगल ने लॉन्च की अपनी पहली स्मार्टवॉच, ढेरों फिटनेस ट्रैकिंग के साथ आएगी गूगल पिक्सल वॉच

    Google Wallet ऐप जल्द होगा लॉन्च, जेब वाली पर्स की होगी छुट्टी, कार स्टार्ट से लेकर पेमेंट तक मोबाइल से होंगे सारे काम, जानें कैसे