Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 17 सीरीज लॉन्च का असर, iPhone 16 का मिलेगा अब सिर्फ ये वेरिएंट

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 10:01 PM (IST)

    Apple ने अपने Awe Dropping इवेंट में iPhone 17 सीरीज समेत कई नए प्रोडक्ट्स पेश किए और इसी के साथ iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को डिसकंटिन्यू कर दिया। कंपनी ने iPhone 16 और iPhone 16 Plus के हाई-स्टोरेज वेरिएंट्स भी हटाए हैं। अब iPhone 16 सिर्फ 128GB स्टोरेज में मिलेगा जबकि iPhone 16 Plus में 128GB और 256GB ऑप्शन ही रहेंगे।

    Hero Image
    Apple द्वारा iPhone 17 Series को लॉन्च कर दिया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने हाल ही में अपना ‘Awe Dropping’ लॉन्च इवेंट किया, जिसमें इस कूपर्टीनो टेक जायंट ने iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max, iPhone Air, Watch Series 11, Watch Ultra 3 और Watch SE 3 जैसे कई नए डिवाइसेज पेश किए। नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च के साथ कंपनी ने iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को बंद कर दिया। इसके अलावा, स्टैंडर्ड iPhone 16 के हाई-स्टोरेज कॉन्फिगरेशन को भी डिसकंटिन्यू कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 16 अब सिर्फ एक ही स्टोरेज ऑप्शन में मिलेगा

    Apple की ऑफिशियल वेबसाइट अब सिर्फ iPhone 16 का एक ही स्टोरेज वेरिएंट लिस्ट कर रही है, जिसमें 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है और इसकी कीमत 69,900 रुपये रखी गई है। यानी अब कंपनी 256GB स्टोरेज वर्जन की सेल नहीं करेगी।

    इसके अलावा, iPhone 16 Plus अब सिर्फ 128GB और 256GB स्टोरेज मॉडल्स में मिलेगा, जिनकी कीमतें क्रमशः 79,900 रुपये और 89,900 रुपये रखी गई हैं। कंपनी ने Plus वेरिएंट के 512GB स्टोरेज ऑप्शन को भी हटा दिया है।

    ये अपडेट उस समय आया है जब कुछ घंटे पहले ही कूपर्टीनो बेस्ड कंपनी ने iPhone 17 सीरीज लॉन्च की, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं।

    iPhone 16 और iPhone 16 Plus के स्पेसिफिकेशन्स

    सितंबर 2024 में लॉन्च हुए iPhone 16 और iPhone 16 Plus, कंपनी के 3nm ऑक्टा-कोर A18 प्रोसेसर से पावर्ड हैं। इसमें सिक्स-कोर CPU, फाइव-कोर GPU और 16-कोर न्यूरल इंजन शामिल है। ये डुअल SIM (Nano+eSIM) हैंडसेट्स हैं और Apple इंटेलिजेंस फीचर्स को सपोर्ट करते हैं।

    iPhone 16 में 6.1-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है, जिसमें 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, बेहतर सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन और डायनामिक आइलैंड फीचर मिलता है। वहीं, iPhone 16 Plus में बड़ी 6.7-इंच Super Retina XDR OLED स्क्रीन है, जिसके स्पेसिफिकेशन्स लगभग समान हैं।

    दोनों फोन IP68 रेटिंग के साथ आते हैं, यानी ये डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट हैं। इसके अलावा, iPhone 16 और iPhone 16 Plus के लेफ्ट साइड में एक एक्शन बटन दिया गया है।

    कैमरा सेटअप की बात करें तो iPhone 16 और iPhone 16 Plus में डुअल-रियर कैमरा यूनिट है। इसमें 48-मेगापिक्सल (f/1.6) वाइड-एंगल सेंसर और 12-मेगापिक्सल (f/2.2) अल्ट्रावाइड-एंगल लेंस दिया गया है। दोनों फोन वर्टिकल कैमरा प्लेसमेंट की वजह से Spatial वीडियो और इमेज कैप्चरिंग को सपोर्ट करते हैं। फ्रंट में iPhone 16 और iPhone 16 Plus में 12-मेगापिक्सल का ट्रूडेफ्थ सेल्फी कैमरा है।

    यह भी पढ़ें: iPhone 17 Air: एपल का सबसे पतला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, Plus वेरिएंट की लेगा जगह