Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 15 launch के बाद Apple ने इन आईफोन मॉडल्स को किया बंद, ये दो नाम सुनकर हो जाएंगे दंग

    Apple ने अपने सालाना इवेंट में अपने डिवाइस सबसे लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में 4 स्मार्टफोन शामिल है। बड़ी खबर ये है कि कंपनी ने स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ ही अपने कुछ iPhones को बंद करने की भी जानाकरी दी है। इन आईफोन्स की लिस्टी में iPhone 14 सीरीज के प्रो मॉडल शामिल है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 13 Sep 2023 01:16 PM (IST)
    Hero Image
    iPhone 15 launch के बाद Apple ने इन आईफोन मॉडल्स को किया बंद, ये दो नाम सुनकर हो जाएंगे दंग

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple का मेगा इवेंट यानी Wonderlust 2023 12 सितबंर को आयोजित किया गया। इस इवेंट में कंपनी ने बहुप्रतिक्षित आईफोन यानी iPhone 15 सीरीज के साथ-साथ Watch 9 series और Watch Ultra को भी पेश किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि उन फैन्स के लिए थोड़े निराशा की खबर सामने आई है, जो 15 सीरीज के लॉन्च के बाद iPhone 14 सीरीज के डिवाइस को खरीदने का प्लान कर रहे थे। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कंपनी ने अपने 4 iPhone मॉडल्स को बंद करने की योजना बना रही है। आइये इन डिवाइसेस के बारे में जानते हैं।

    इन iPhone मॉडल्स को बंद कर रहा Apple

    कस्टमर्स को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब कंपनी ने अपनी iPhone 14 सीरीज के प्रो मॉडल को डिस्कंटीन्यू करने की जानकारी दी।

    जी हां खबर मिली है कि iPhone 15 के लॉन्च के बाद कंपनी चार डिवाइस को बंद करने जा रही है, जिसमें iPhone 12, iPhone 13 mini, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल हैं। आइये इनके बारे में जानते है।

    यह भी पढ़ें- iPhone 15 Price in India: एपल आईफोन 15 सीरीज की भारत में ये होगी कीमत, इस दिन से शुरू होगी सेल

    iPhone 12

    Apple ने iPhone 12 को बंद कर दिया है। ये डिवाइस 2020 में लॉन्च हुआ था। इसके 64GB मॉडल की कीमत 59,900 रुपये, 128GB मॉडल की कीमत 64,900 रुपये और 256GB मॉडल की कीमत 74,900 रुपये रखी गई है।

    iPhone 13 mini

    • कंपनी ने इस डिवाइस को 2021 में लॉन्च किया था। कीमत की बात करें तो इसके 128GB मॉडल की कीमत 64,900 रुपये, 256GB मॉडल की कीमत 74,900 रुपये और 512GB मॉडल की कीमत 94,900 रुपये रखी गई है, लेकिन अब Apple इसे बंद कर रहा है।
    • बता दें कि 13 के बाद से ही कंपनी ने मिनी मॉडल बनाना बंद कर दिया। इतना ही नहीं अब उसने मिनी iPhone बेचना भी पूरी तरह से बंद कर दिया है।

    iPhone 14 Pro

    • अब अगर 14 सीरीज की बात करे तो कंपनी ने इसके प्रो मॉडल को बंद करने की योजना बनाई है। जिस कारण अब आप iPhone 14 Pro को नहीं खरीद सकेंगे।
    • कीमत की बात करें तो इस डिवाइस के 128GB मॉडल की कीमत 1,29,900 रुपये, 256GB मॉडल की कीमत 1,39,900 रुपये, 512GB मॉडल की कीमत 1,59,900 रुपये और 1TB मॉडल कीमत 1,79,900 रुपये बताई गई है।

    iPhone 14 Pro Max

    • इसके अलावा कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए दूसरे प्रो मॉडल यानी iPhone 14 Pro Max को भी डिस्कंटीन्यू करने की योजना बनाई है।
    • iPhone 14 Pro Max के 128GB मॉडल की कीमत 1,39,900 रुपये, 256GB मॉडल की कीमत 1,49,900 रुपये, 512GB मॉडल की कीमत 1,69,900 रुपये और 1TB मॉडल की कीमत 1,89,900 रुपये है।

    यह भी पढ़ें- Apple iPhone 15 Series Price: महंगा नहीं, इन देशों में कम दाम पर मिलेगा आईफोन; यहां से खरीदें भारत से सस्ता