Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाखों में नीलाम हुआ स्टीव जॉब्स का साइन किया हुआ ये चेक, जानें क्यों है खास

    स्टीव जॉब्स स्टीव वॉजनिएक और रोनाल्ड जी वेन द्वारा Apple कंप्यूटर कंपनी शुरू करने से चार दिन पहले साइन किया गया एक चेक 87940 डॉलर (लगभग 7283723 रुपये) में नीलाम हुआ। ये 47.50 डॉलर का चेक पैसिफिक टेलीफोन को दिया गया था और खास इसलिए है क्योंकि इसमें तीनों संस्थापकों के नाम लिखे गए थे।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Tue, 26 Aug 2025 09:12 PM (IST)
    Hero Image
    लाखों में बिका Steve Jobs का साइन किया हुआ चेक।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Steve Jobs द्वारा साइन किया हुआ एक चेक गुरुवार रात को 87,940 डॉलर (लगभग 72,83,723 रुपये) में बिका। ये वही चेक है जो उन्होंने, Steve Wozniak और Ronald G. Wayne के साथ Apple कंप्यूटर कंपनी शुरू करने के लिए आवेदन करने से चार दिन पहले लिखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए था खास

    ये चेक Wells Fargo का था। इसमें 47.50 डॉलर का पेमेंट Pacific Telephone को किया गया था। उस समय ये AT&T की सर्विस थी। ये चेक नंबर 6 था। इस चेक की खासियत ये है कि बाकी चेक नंबर 2 से 5, जिन्हें पहले RR Auction बेच चुका है, उनमें ऐसा नहीं था। इस चेक के पीछे Jobs, Wozniak और Wayne का नाम लिखा है। साथ ही उस आंसरिंग सर्विस का एड्रेस भी है जो कंपनी ने शुरुआत में जॉब्स के घर के गैराज से काम करते समय इस्तेमाल किया था। नामों के आगे लिखा है – 'DBA Apple Computer Company।'

    ये इंसक्रिप्शन साफ है कि बैंक टेलर ने खुद लिखा। ताकि अगर चेक बाउंस हो जाए तो पता चले यह किससे आया है। Ronald Wayne ने 12 अप्रैल 1976 को Apple छोड़ दिया। उन्हें चिंता थी कि जॉब्स कंपनी को बहुत रिस्क में डाल रहे हैं। एक कहानी के मुताबिक जॉब्स ने Apple की शुरुआत ऐसे की कि उन्होंने 50 कंप्यूटर जो अभी बने भी नहीं थे, उन्हें पहले से The Byte Shop नाम की दुकान को बेच दिया। उसके बाद उन्होंने पार्ट्स Cramer Electronics से लिए। शर्त ये थी कि वह पेमेंट तभी देंगे जब The Byte Shop से पैसे मिलेंगे।

    Credit- RR Auction

    Wayne ने 1 अप्रैल 1976 को Apple के डॉक्यूमेंट्स लिखे थे। इसमें Jobs और Wozniak को 45-45 प्रतिशत शेयर मिले थे और Wayne को 10 प्रतिशत। हालांकि, Jobs और Wayne ने कंपनी बनाने की बात की थी। लेकिन, Wayne ने पिछले महीने cllct को बताया कि उन्हें पता ही नहीं था कि Jobs दुनिया को पहले ही ये बता रहे थे कि कंपनी बन चुकी है। Wayne ने कहा कि ये डिटेल उन्हें अभी पिछले महीने ही पता चली। जब उन्हें इस चेक की नीलामी की जानकारी दी गई।

    Wayne ने कहा कि उन्हें कोई भरोसा नहीं दिया गया था कि अगर जॉब्स गैर-जिम्मेदारी से काम करते रहे तो वे जिम्मेदार नहीं होंगे। ये बात उन्हें बहुत डरा रही थी। Wayne उस समय 42 साल के थे। उनके पास थोड़े पैसे थे। लेकिन उनकी फाइनेंशियल कंडीशन Jobs और Wozniak से बहुत अच्छी थी। Jobs और Wozniak दोनों की उम्र शुरुआती 20s में थी और वे पैसों के मामले में कमजोर थे।

    Wayne ने कहा, 'मुझे रिस्क बहुत बड़ा लग रहा था।' उन्होंने कहा, 'मैं कंपनी का 10 प्रतिशत शेयरहोल्डर था, लेकिन जिम्मेदारी 100 प्रतिशत की थी।'

    इसी वजह से Wayne ने कंपनी छोड़ दी। उन्हें सिर्फ 800 डॉलर मिले। बाद में यही हिस्सा अरबों का हो सकता था। Apple ने उन्हें और 1,500 डॉलर दिए ताकि उनका नाम कंपनी की लिस्ट से पूरी तरह हट जाए।

    RR Auction अब तक Steve Jobs के साइन वाले 17 चेक बेच चुका है। इनका औसत प्राइस 85,128 डॉलर रहा है। कुछ चेक Wozniak ने भी साइन किए थे। लेकिन Wayne ने कभी कोई चेक साइन नहीं किया।

    यह भी पढ़ें: 120Hz की डिस्प्ले और 108W का स्पीकर के साथ लॉन्च हुआ Blaupunkt Mini QD TV, जानें कीमत और खूबियां