Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Apple के CEO Tim Cook ने खास अंदाज में दी होली की बधाई, X पर शेयर की iPhone से खींची पिक्चर

    Updated: Mon, 25 Mar 2024 07:40 PM (IST)

    Apple के CEO Tim Cook ने होली सेलिब्रेट करने वालों को शुभकामनाएं दी हैं। कुक ने अपने X हैंडल पर iPhone से क्लिक की गई एक पिक्चर को भी शेयर किया है। कुक ने कहा कि उन सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं जो इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट कर रहे हैं। कुक ने पिछले साल भी होली की बधाई दी थी।

    Hero Image
    टिम कुक ने होली की शुभकामनाएं दी हैं।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में धूमधाम से होली का फेस्टिवल सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस मौके पर दिग्गज टेक कंपनी एपल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) ने भी त्योहार को सेलिब्रेट करने वालों को बधाई दी है। कुक ने अपने आधिकारिक X पर हैंडल पर iPhone से क्लिक की गई एक तस्वीर भी साझा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिम कुक ने दी होली की बधाई

    टिम कुक ने अपने X हैंडल पर साझा किए पोस्ट में कहा कि उन सभी लोगों को Holi की शुभकामनाएं जो इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट कर रहे हैं, टिम कुक ने कलर्स के इस त्योहार को कैद करने वाली खूबसूरत #ShotOniPhone तस्वीर को साझा करने के लिए @joshuakarthikr का धन्यवाद भी कहा है।

    पहले भी दे चुके हैं बधाई

    बता दें कुक ने पिछले साल भी होली के मौके पर भारतीय फोटोग्राफर गुरसिमरन बसरा और Apeksha Maker द्वारा खींची गई कुछ पिक्चर्स को शेयर किया था। वहीं दिवाली पर भी कुक ने कुछ तस्वीरों के साथ बधाई दी थी।

    कौन हैं joshua karthikr?

    जिस फोटोग्राफर की तस्वीर को कुक ने शेयर किया है उनका नाम कार्तिक है। कार्तिक अपनी फोटोग्राफी के लिए जाने जाते हैं और iPhone का खूब इस्तेमाल करते हैं। कुक 2023 के दौरान जब भारत आए थे तब इन्होंने कार्तिक से मुलाकात भी की थी।

    ये भी पढ़ें- Google Photos से डाउनलोड करना चाहते हैं अपनी खास यादों वाली तस्वीरें; बस फॉलों करें ये स्टेप्स, आसानी से हो जाएगा काम