Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Photos से डाउनलोड करना चाहते हैं अपनी खास यादों वाली तस्वीरें; बस फॉलों करें ये स्टेप्स, आसानी से हो जाएगा काम

    Updated: Mon, 25 Mar 2024 06:00 PM (IST)

    अगर आप कोई खास फोटो को अपने फोन में गूगल फोटोज से डाउनलोड करना बहुत आसान है। आज हम इसमें आपकी मदद के लिए एक यहां पूरे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। इसकी मदद से आप अपनी पसंदीदा तस्वीर को बिना किसी समस्या के ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। आइये इसके तरीके के बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Google Photos से डाउनलोड करना चाहते हैं अपनी खास यादों वाली तस्वीरें

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल अपने कस्टमर्स के लिए बहुत सी सविधाएं लाता है। भारत के साथ दुनिया भर में इसके लाखों यूजर है, जो अपनी जरूरत के हिसाब से इसके फीचर्स का इस्तेमाल करते हैं। गूगल फोटो भी एक ऐसी ही सुविधा है, जो आपकी फोटोज को सुरक्षित रखता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Photos हमारी खास यादों को संग्रहीत करने और मैनेज करने का विकल्प देता है। ये Google द्वारा पेश की गई क्लाउड-आधारित फोटो स्टोरेज और शेयरिंग सुविधा है, जो यूजर को अलग-अलग डिवाइस पर अपनी तस्वीरों और वीडियो को व्यवस्थित करने, एक्सेस करने और शेयर करने में मदद करता है।

    अगर आप Google photos से अपनी सभी फोटो डाउनलोड करने करना चाहते हैं तो हम आपकी मदद से लिए यहां पूरा प्रोसेस लेकर आए हैं।

    गूगल फोटोज से कैसे डाउनलोड करें फोटो

    • सबसे पहले अपना Google अकाउंट खोलें और 'डेटा और प्राइवेसी सेक्शन पर जाएं।
    • अब नीचे स्क्रॉल करके ' रिमूव डाउनलोड योर डेटा विकल्प ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
    • अब इस पेज पर डाउनलोड योर डेटा ऑप्शन ढूंढें और क्लिक करें।
    • इसके बाद CREATE A NEW EXPORT सेक्शन में शामिल करने के लिए डेटा का चयन करें।
    • यहां अपनी पसंद की तस्वीरों को सेलेक्ट करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें और अपनी तस्वीरों को एक्पोर्ट करने के लिए Google photos के बगल में स्थित बॉक्स को चेक करें और नेक्स्ट स्टेप पर क्लिक करके आगे बढ़ें।

    यह भी पढ़ें- WhatsApp Video Call Scam: स्कैम से रहना चाहते हैं सुरक्षित तो गांठ बांध ले ये बातें, वरना पड़ सकता है पछताना

    • इसके बाद आपको फाइल टाइप, फ्रीक्वेंसी और डेस्टिनेशन चुनना होगा।
    • आप ड्रॉपडाउन मेनू से अपना पसंदीदा डेस्टिनेशन चुनें, जिसमें ईमेल के माध्यम से डाउनलोड लिंक भेजना, Google ड्राइव में जोड़ने, ड्रॉपबॉक्स में जोड़ने और वनड्राइव में जोड़ने जैसे आप्शन शामिल हैं।
    • इसके बाद फ्रीक्वेंसी विकल्प में आप अपनी तस्वीरें केवल एक बार डाउनलोड करना चाहते हैं तो Export once का विकल्प चुनें। अगर आप चाहते हैं कि Google ऑटोमेटिकली से हर दो महीने में आपकी तस्वीरें भेजे तो Export every 2 months for 1 year चुनें।
    • इसके बाद फाइल आकार और टाइप के लिए .zip या .tgz फ़ाइल स्वरूप के बीच चयन करें।
    • अब Create export पर क्लिक करके डाउनलोड प्रक्रिया आरंभ करें। आपका काम आसानी से हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Instagram के साथ लंबे समय तक संजो कर रखें खूबसूरत यादें, ऐसे करें Highlights एडिट और डिलीट

    comedy show banner
    comedy show banner