Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या पाकिस्तानी खरीद पाएंगे इतनी महंगी iPhone 17 सीरीज? लॉन्च से पहले सामने आई कीमत

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 05:13 PM (IST)

    एप्पल की नई iPhone 17 सीरीज जल्द ही लॉन्च होने वाली है जिसमें चार मॉडल शामिल होंगे। पाकिस्तान में इसकी कीमत अमेरिका की तुलना में काफी ज्यादा होने की संभावना है क्योंकि टैक्स और आयात शुल्क के कारण कीमतें बढ़ जाएंगी। iPhone 17 की कीमत पाकिस्तान में लगभग ₹223000 तक हो सकती है जबकि सबसे महंगा मॉडल ₹335000 तक जा सकता है।

    Hero Image
    क्या पाकिस्तानी खरीद पाएंगे इतनी महंगी iPhone 17 सीरीज? लॉन्च से पहले सामने आई कीमत

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल आज यानी मंगलवार को होने वाले अपने नए Awe Dropping इवेंट में नई iPhone 17 सीरीज की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहा है, जो बस कुछ ही घंटों में लॉन्च होने वाली है। हर बार की तरह इस बार भी iPhone 17 सीरीज में चार मॉडल iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro मैक्स शामिल होंगे। iPhone 17 सीरीज में इस बार नया डिजाइन, बेहतर परफॉर्मेंस और नए एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स मिलने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि हमेशा की तरह इस बार इस नई सीरीज की कीमत को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है, खासकर पाकिस्तान में एप्पल के फैंस के लिए इसे खरीदना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि शुरुआती रिपोर्ट्स से संकेत मिलता है कि नए iPhone पाकिस्तान में तो काफी ज्यादा कीमत पर आएंगे। हालांकि अमेरिका में इनकी कीमत लगभग उतनी ही हो सकती है। हालांकि, टैक्स और आयात शुल्क के कारण पाकिस्तान में कीमतें काफी ज्यादा हो सकती हैं। चलिए जानें अनुमानित कीमत...

    iPhone 17 सीरीज की पाकिस्तान में संभावित कीमत

    रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 17 की कीमत 799 डॉलर यानी पाकिस्तान में लगभग ₹223,000 तक जा सकती है। जबकि सीरीज के सबसे पतले iPhone 17 Air की कीमत 899 डॉलर यानी पाकिस्तान में लगभग ₹251,000 तक जा सकती है। iPhone 17 Pro की कीमत 1,099 डॉलर यानी पाकिस्तान में लगभग ₹307,000 तक जा सकती है। वहीं, सीरीज के सबसे महंगे मॉडल iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,199 डॉलर यानी पाकिस्तान में लगभग ₹335,000 तक जा सकती है।

    iPhone 17 सीरीज की भारत में संभावित कीमत

    iPhone 17 सीरीज की भारत में संभावित कीमत iPhone 16 की तुलना में ज्यादा हो सकती है। iPhone 17 को कंपनी 89,990 रुपये की कीमत पर पेश कर सकती है, जबकि iPhone 17 Pro की कीमत 1,24,990 रुपये हो सकती है। जबकि iPhone 17 Air को 99,990 रुपये में पेश किया जा सकता है। वहीं, सीरीज का सबसे हाई एन्ड मॉडल iPhone 17 Pro Max लगभग 1,64,990 रुपये की कीमत पर पेश किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Apple Event Live Updates: iPhone 17 लाइनअप आज होगी लॉन्च, साथ में आएंगे AirPods Pro 3 और Apple Watch 11