UP के सबीह खान बने Apple के नए COO, ऐसा रहा मुरादाबाद से अमेरिका तक का सफर
Apple ने मंगलवार को Sabih Khan को नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बनाने की घोषणा की है। मुरादाबाद में जन्मे खान जो फिलहाल ऑपरेशन्स में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हैं इस महीने Jeff Williams की जगह लेंगे। खान 30 साल से एपल में हैं और उन्होंने इन सालों में Apple की सप्लाई चेन और सस्टेनेबिलिटी को मजबूत किया।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने मंगलवार को Sabih Khan को कंपनी का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त करने की घोषणा की है। खान, जो फिलहाल ऑपरेशन्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हैं, इस महीने के अंत में नई भूमिका संभालेंगे, क्योंकि मौजूदा COO Jeff Williams इस रोल से हट रहे हैं। माना जा रहा है कि Williams एक एडवाइजरी रोल में काम करेंगे और इस साल के अंत में रिटायर हो जाएंगे। दूसरी ओर, खान को कूपर्टीनो-बेस्ड टेक जायंट में तीन दशक बिताने के बाद C-suite पोजीशन में प्रमोट किया जा रहा है।
सबीह खान कौन हैं?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, खान भारतीय मूल के हैं, उनका जन्म 1966 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था। वे पांचवीं कक्षा में थे तब सिंगापुर शिफ्ट हुए और Tufts University से इकोनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल की। Apple के एनाउंसमेंट पोस्ट के मुताबिक, Khan ने न्यूयॉर्क के रेनसेलर पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री भी हासिल की है।
शुरुआत में, उन्होंने GE Plastics में एप्लिकेशन्स डेवलपमेंट इंजीनियर और की अकाउंट टेक्निकल लीडर के तौर पर काम किया। खान 1995 में Apple से जुड़े और तब से वहां काम कर रहे हैं। 2019 में, वे एग्जीक्यूटिव टीम में ऑपरेशन्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के रूप में शामिल हुए। पिछले छह साल से Khan Apple की ग्लोबल सप्लाई चेन के इंचार्ज रहे हैं।
इस दौरान उनकी जिम्मेदारी में प्लानिंग, प्रोक्योरमेंट, मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स और प्रोडक्ट फुलफिलमेंट फंक्शन्स शामिल थे। साथ ही प्रोडक्ट क्वालिटी सुनिश्चित करना भी। खान ने Apple की पर्यावरण-केंद्रित पहलों में भी अहम भूमिका निभाई है।
Apple ने बताया कि खान को COO रोल में लॉन्ग-प्लांड सक्सेशन के तहत प्रमोट किया जा रहा है। इस बीच, Williams कंपनी की डिजाइन टीम, Apple Watch और हेल्थ इनिशिएटिव्स को देखेंगे। इस साल के अंत में, Williams के रिटायरमेंट के बाद डिजाइन टीम सीधे Apple CEO Tim Cook को रिपोर्ट करेगी।
टिम कुक ने क्या कहा?
कुक ने कहा,'Sabih एक शानदार स्ट्रैटेजिस्ट हैं, जिन्होंने Apple की सप्लाई चेन के सेंट्रल आर्किटेक्ट के तौर पर काम किया है। सप्लाई चेन की देखरेख में, उन्होंने एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग में नई टेक्नोलॉजीज को पायनियर किया, USA में Apple के मैन्युफैक्चरिंग फुटप्रिंट का विस्तार किया और ग्लोबल चैलेंजेस में Apple को फुर्तीला बनाए रखा। उन्होंने हमारी महत्वाकांक्षी सस्टेनेबिलिटी कोशिशों को आगे बढ़ाया, जिससे Apple का कार्बन फुटप्रिंट 60% से ज्यादा कम हुआ।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।