Move to Jagran APP

Apple फोल्डेबल सेगमेंट में करेगा एंट्री, क्लैमशेल डिजाइन वाले iPhone और फोल्डिंग iPad पर काम कर रही कंपनी

Apple अपने कस्टमर्स के लिए समय समय पर खास अपडेट लाता रहता है। आपको बता दें कि नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें पता चला है कि कंपनी अपने नए फोल्डेबल फोन को लाने की तैयारी कर रही है। जैसा कि हम जानते हैं कि हाल ही में कंपनी ने अपने मिक्स्ड रियालिटी हैडसेट को अमेरिका में उपलब्ध कराया था। ऐसे में ये कंपनी के लिए बड़ा कदम होगा।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Published: Thu, 08 Feb 2024 05:00 PM (IST)Updated: Thu, 08 Feb 2024 05:00 PM (IST)
Apple फोल्डेबल सेगमेंट में करेगा एंट्री, यहां जानें डिटेल

 टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple भारत के साथ- साथ दुनिया भर में काफी लोकप्रिय रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अमेरिका अपने मिक्स्ड रियालिटी हेडसेट को पेश किया है। फिलहाल कंपनी के लंबे समय से चर्चा में रहे फोल्डेबल आईफोन के बारे में कुछ खबरें सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट में पता चला है कि कंपनी कम से कम दो iPhone प्रोटोटाइप विकसित कर रहा है जो फोल्डेबल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि ये आगामी हैंडसेट गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 को सीधी टक्कर दे सकते हैं। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि इन डिवाइस का प्रोडक्टशन आने वाले सालों में होगा या नहीं।

फोल्डेबल iPhone पर चल रहा काम

  • एक नई मीडिया रिपोर्ट जानकारी मिली है Apple कम से कम दो क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल iPhone मॉडल के प्रोटोटाइप का निर्माण कर रहा है।
  • इसका फोल्डेबल डिवाइस प्रारंभिक विकास चरण में हैं और  कंपनी इन्हें 2024 या 2025 में बड़े पैमाने पर लाने की योजना भी नहीं बना रही हैं।
  • जैसा कि हम जानते हैं कि एपल एक फोल्डेबल आईफोन बनाने पर विचार कर रहा है, जिसमें डिवाइस के बाहर डिस्प्ले होगा। ये डिस्प्ले तब दिखाई देगा,जब डिवाइस को बंद किया जाएगा।
  • जानकारी मिली है कि इंजीनियरों को डिजाइन के साथ संघर्ष करना पड़ा क्योंकि यह आसानी से टूट सकता है।
  • इसके अलावा कंपनी के इंजीनियर एक ऐसा फोल्डेबल विकसित करना चाहते हैं जो मौजूदा iPhone मॉडल जितना पतला हो, हालांकि बैटरी का आकार और डिस्प्ले एलीमेंट डिवाइस की मोटाई बढ़ा देते हैं।

यह भी पढ़ें - Apple लाया नया Ai टूल, ChatGPT की तरह प्रॉम्प्ट के जरिए कर सकेंगे Image Editing

फोल्डेबल आईपैड पर भी चल रहा काम 

  • रिपोर्ट में ये जानकारी भी सामने आई है कि कंपनी एक फोल्डेबल आईपैड को भी ला सकती है। इसमें 8-इंच डिस्प्ले मिल सकता है और इसका आकार आईपैड मिनी के समान हो सकता है।
  • आपको बता दें कि Apple इंजीनियर डिस्प्ले के सेंटर पर बन रहे क्रीज को कम करने के लिए काम कर रहे हैं। साथ ही वे एक ऐसा हिंज विकसित करने जा रहे हैं जो फ्रंट डिस्प्ले को सपाट रहने देगा।
  • बता दें कि कंपनी ने अभी तक किसी भी फोल्डेबल आईफोन या आईपैड के आने की पुष्टि नहीं की है।

यह भी पढ़ें - Motorola देने जा रहा भारतीय ग्राहकों को नई सौगात, जल्द लॉन्च होगा एक बजट Smartphone


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.