Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motorola देने जा रहा भारतीय ग्राहकों को नई सौगात, जल्द लॉन्च होगा एक बजट Smartphone

    मोटोरोला ने हाल ही में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए 6000mAh बैटरी वाला फोन लॉन्च किया है। जी हां हम यहां Motorola G24 Power की बात कर रहे हैं। कंपनी का यह फोन एक बजट डिवाइस है। इसी कड़ी में भारतीय ग्राहकों को कंपनी की ओर से एक और नया स्मार्टफोन पेश किया जाने वाला है। अपकमिंग फोन भी एक बजट फोन हो सकता है।

    By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Thu, 08 Feb 2024 02:28 PM (IST)
    Hero Image
    जल्द लॉन्च होगा मोटोरोला का नया बजट Smartphone

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला ने हाल ही में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए 6000mAh बैटरी वाला फोन लॉन्च किया है।

    जी हां हम यहां Motorola G24 Power की बात कर रहे हैं। कंपनी का यह फोन एक बजट डिवाइस है। इसी कड़ी में भारतीय ग्राहकों को कंपनी की ओर से एक और नया स्मार्टफोन पेश किया जाने वाला है।

    दरअसल, मोटोरोला ने अपने एक्स हैंडल पर एक नए फोन को लेकर टीजर जारी किया है। इस टीजर के साथ ही नए फोन को लाने जाने की जानकारी कन्फर्म हुई है।

    हालांकि, मोटोरोला के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के नाम को लेकर अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है।

    Moto G04 की हो रही एंट्री (संभावित)

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोटोरोला का अपकमिंग स्मार्टफोन Moto G04 हो सकता है। दरअसल, कंपनी ने इस फोन को हाल ही में यूरोप में पेश किया है।

    कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर में नया फोन Green, Blue, Black, और Orange कलर ऑप्शन में नजर आया है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी भारतीय ग्राहकों को Moto G04 का ही तोहफा देने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन खूबियों के साथ आता है Moto G04

    Moto G04 स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें तो कंपनी ने यह फोन 16MP रियर कैमरा और एलईडी फ्लैश के साथ पेश किया है। फोन में सेल्फी के लिए 5MP फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है।

    फोन में 5000mAh बैटरी 10W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है और यह 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लाया गया है।

    मोटोरोला का यह फोन Unisoc T606 प्रोसेसर के साथ आता है। माना जा रहा है कि मोटोरोला का अपकमिंग फोन भी 10 हजार रुपये से कम में लाया जा सकता है।