Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Android 13 QPR3 बीटा 1 अपडेट मिलना इस दिन होगा शुरू, ये हैं बड़े बदलाव

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Mon, 13 Mar 2023 08:47 PM (IST)

    अगर आप Google Pixel का स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। Google बहुत जल्द Android 13 QPR3 बीटा 1 अपडेट रोल आउट करने वाला है। यह अपडेट बीटा प्रोग्राम में रजिस्टर्ड किए लोगों को ही मिलेगा। (फाइल फोटो जागरण)

    Hero Image
    Android 13 QPR3 Beta 1 will start rolling out this week

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google ने घोषणा की है कि Android 13 QPR3 (क्वार्टली प्लेटफॉर्म रिलीज 3) बीटा 1 अपडेट 13 मार्च के सप्ताह में जारी किया जाएगा। इस अपडेट के साथ, Google अपने अगले बीटा प्रोग्राम की तैयारी कर रहा है, जो Android 13 जून रिलीज (QPR3) को कवर करता है। यह देखना बाकी है कि अगले अपडेट में कौन से फीचर शामिल किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    QPR Android अपडेट क्या है?

    क्यूपीआर हर तीन महीने में मिलने वाला अपडेट है, जो Google अपने पिक्सेल स्मार्टफोन के लिए जारी करता है। ये अपडेट मंथली सिक्योरिटी अपडेट से अलग होते हैं और आमतौर पर Pixel स्मार्टफोन के लिए कुछ स्पेशल फीचर लेकर लाते हैं।

    QPR3 बीटा 1 का अपडेट मिलना हुआ शुरू

    Android 13 QPR3 बीटा 1 इस सप्ताह रोल आउट होना शुरू हो जाएगा। Google ने कहा कि बीटा प्रोग्राम के मेंबर के लिए अपडेट अपने आप डाउनलोड हो जाएगा। रिपोर्ट में ये कहा गया है कि Android 13 QPR2 की स्टेबल पाने के लिए, यूजर को मैन्युअल रूप से ऑप्ट-आउट करने की जरूरत होगी।

    यह अपडेट बीटा प्रोग्राम में रजिस्टर्ड किए लोगों को ही मिलेगी। यदि यूजर बीटा प्रोग्राम में रजिस्टर्ड हैं, तो वे OS की नार्मल रिलीज को छोड़कर केवल बीटा रिलीज ही रिसीव कर पाएंगे। सरल शब्दों में कहें तो यदि आपने बीटा अपडेट में रजिस्टर्ड किया है, तो आपको आगामी मार्च QPR2 की स्टेबल अपडेट रिसीव नहीं होगी।

    एक नजर पिक्सेल अपडेट पर

    हाल ही में, Google ने घोषणा की कि Pixel Buds Pro ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन को स्पैटियल ऑडियो फीचर के तहत हेड ट्रैकिंग मिल रही है, जो दिसंबर फीचर ड्रॉप के हिस्से के रूप में आया था। Pixel Buds ऐप में यूजर्स "Spatial Audio" और "Head Tracking" दोनों को एक्टिवेट कर सकेंगे। Google ने एक छोटी क्लिप भी शामिल की है जो दर्शाती है कि फीचर कैसे काम करता है। हेड ट्रैकिंग के साथ पिक्सेल बड्स प्रो में फर्मवेयर अपडेट वर्जन 4.30 के साथ आ रहा है।