Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anant Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी में मेहमानों की एंट्री के लिए Google फॉर्म और QR Code का हुआ इस्तेमाल

    Updated: Mon, 15 Jul 2024 11:27 AM (IST)

    एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इन दिनों हर किसी के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है। इस भव्य शादी में हाई-प्रोफाइल मेहमानों की एंट्री और उनकी सिक्योरिटी के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया था।

    Hero Image
    Anant Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी में गूगल फॉर्म आया एंट्री के लिए मेहमानों के काम

    पीटीआई, नई दिल्ली। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इन दिनों हर किसी के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है। 12 जुलाई को आयोजित इस शादी में मशहूर हस्तियों, बिजनेस टाइकून, क्रिकेटर, फिल्म स्टार और राजनेताओं की मौजूदगी रही। इस भव्य शादी में हाई-प्रोफाइल मेहमानों की एंट्री और उनकी सिक्योरिटी के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया था। न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो अंबानी परिवार की इस भव्य शादी में पहुंच रहे लोगों के लिए क्यूआर कोड, गूगल फॉर्म (QR Code And Google Forms) जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Forms भरने के साथ हुई मेहमानों की एंट्री

    रिपोर्ट्स की मानें तो एशिया के सबसे अमीर शख्स के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी अटेंड कर रहे मेहमानों से एंट्री के लिए गूगल फॉर्म भरवाए गए थे।

    गूगल फॉर्म और ईमेल के साथ शादी में पहुंच रहे मेहमानों की अटेंडेंस कन्फर्म की जा रही थी। यह किसी भी शादी में मेहमानों के प्रवेश को लेकर पहली बार था जब इस तरह टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया।

    ये भी पढ़ेंः Anant-Radhika की शादी में VIP मेहमानों के मजे ही मजे, गिफ्ट में मिली करोड़ों की लग्जरी वॉच

    अटेंडेंस कन्फर्म करने के बाद मेहमानों को मिला QR Code

    शादी में पहुंच रहे मेहमानों को इस गूगल फॉर्म भरने के बाद एक खास मैसेज मिल रहा था। इस मैसेज में कहा गया कि- "हमें आपका RSVP मिल गया है और हम आपका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं... QR कोड इवेंट से 6 घंटे पहले साझा किए जाएंगे।"

    इसी के साथ आगे की प्रक्रिया के लिए मेहमानों को कहे मुताबिक, इवेंट से 6 घंटे पहले क्यूआर कोड दिए गए। इन क्यू आर कोड को मेहमानों के पर्सनल मोबाइल नंबर पर भेजा गया। इस तरह इवेंट के लिए एंट्री पॉइंट पर मेहमानों ने अपने क्यूआर कोड को स्कैन करवाया।

    रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, मल्टीलेयर चेक के बाद मेहमानों को अलग-अलग जोन के लिए कलर कोडेड पेपर रिस्टबैंड दिए गए थे। अलग-अलग तरह के ये रिस्टबैंड इवेंट में अलग-अलग स्पेशल जोन के लिए दिए गए थे।