Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Anant-Radhika की शादी में VIP मेहमानों के मजे ही मजे, गिफ्ट में मिली करोड़ों की लग्जरी वॉच

    Updated: Sun, 14 Jul 2024 06:30 PM (IST)

    अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हो चुकी है। शादी के बाद 13 जुलाई को आशीर्वाद सेरेमनी रखी गई। शादी में शामिल हुए वीआईपी मेहमानों के लिए महंगे-महंगे गिफ्ट्स का भी इंतजाम किया गया। कुछ चुनिंदा लोगों को लग्जरी ब्रांड Audemard Piguet के द्वारा बनाई गई वॉच तोहफे के रूप में दी गईं। इन घड़ियों की कीमत करोड़ों में है।

    Hero Image
    शादी के बाद वीआईपी मेहमानों को खास तोहफे दिए गए।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एशिया के सबसे रसूखदार आदमी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में करोड़ों रुपये खर्च किए गए, जो उनकी अमीरी के लिहाज से खर्च होना बनता भी है। निमंत्रण कार्ड से लेकर मेहमानों के वेलकम तक, सब कुछ एकदम शाही अंदाज में हुआ। Anant और Radhika की शादी में देश-विदेश के मेहमानों ने शिरकत की। जिनमें वीआईपी मेहमान भी शामिल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें कई लोगों के हाथ में प्रीमियम वॉच बंधी हुई हैं। कहा जा रहा है कि वीआईपी मेहमानों को ये घड़ियां तोहफे के तौर पर दी गई हैं। ऐसे में हर किसी के जेहन में सवाल है कि इन घड़ियों की कीमत कितनी है।

    VIP मेहमानों को मिले करोड़ों के गिफ्ट

    इस शाही शादी में जितने रुतबे के साथ मेहमानों का वेलकम हुआ। ठीक, उतना ही जलवा विदाई के वक्त भी कायम रहा। शादी के बाद मेहमानों को महंगे-महंगे गिफ्ट दिए गए। शादी में शामिल हुए वीआईपी और कुछ चुनिंदा लोगों को करोड़ों रुपये की वॉच तोहफे के रूप में दी गई। VIP मेहमानों को जो घड़ियां गिफ्ट में दी गईं वह लग्जरी ब्रांड Audemard Piguet के द्वारा बनाई गई हैं। स्विटजरलैंड की लग्जरी कंपनी के द्वारा तैयार की गई ये घड़ियां कई खास फीचर्स के साथ आती हैं।

    कितनी है घड़ियों की कीमत?

    Audemard Piguet यह स्पेशल घड़ियां कुछ चुनिंदा लोगों के लिए ही बनाती है। इन स्पेशल घड़ियों को भी लिमिटेड एडिशन के तौर पर बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनकी कीमत 1.5 से 2 करोड़ रुपये के बीच है। ये लग्जरी घड़ियां कई खास लोगों के हाथ में देखी गई हैं। इनमें शाहरुख खान और रणवीर सिंह जैसे बॉलीवुड सेलिब्रिटी शामिल हैं।

    प्रधानमंत्री भी पहुंचे

    अनंत और राधिका की शादी में देशभर से वीआईपी हस्तियों ने शिरकत की थी। 12 जुलाई को शादी समारोह खत्म होने के बाद वकायदा एक आशीर्वाद सेरमेनी रखी गई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। इनके अलावा शादी में कार्दशियन सिस्टर्स ने भी खूब जलवा बिखेरा।

    ये भी पढ़ें- इस कार में निकली अनंत अंबानी की बारात; लग्जरी फ्लैट जितनी है कीमत, खूबियां जानकार रह जाएंगे हैरान