Amazon Vs Flipkart: सेल में कहां मिल रहा है सबसे सस्ता iPhone 15? चेक करें कीमत और ऑफर
क्या आप नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं? अमेजन और फ्लिपकार्ट पर आईफोन 15 पर शानदार डील्स उपलब्ध हैं। अमेजन पर यह फोन 59499 रुपये में मिल रहा है साथ ही बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध हैं। फ्लिपकार्ट पर भी यह फोन 64900 रुपये में खरीदा जा सकता है जहां बैंक ऑफर्स के साथ छूट मिल रही है। अमेजन आईफोन पर बेहतर डील दे रहा है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी काफी टाइम से नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं? तो आपके लिए गुड न्यूज है। इस वक्त अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बड़ी सेल चल रही है जिसमें आईफोन सबसे कम दाम में मिल रहे हैं।
जी हां, आप अभी अमेजन की प्राइस डे सेल और फ्लिपकार्ट की GOAT सेल में iPhone 15 को 60 हजार रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं। पिछली पीढ़ी का यह iPhone ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर 10,401 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है। अभी इस फोन का ऑफिशियल प्राइस 69,900 रुपये है। चलिए इस शानदार डील पर एक नजर डालते हैं...
iPhone 15 पर डिस्काउंट ऑफर
डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो iPhone 15 अभी अमेजन पर 10,401 रुपये की छूट के साथ 59,499 रुपये में लिस्टेड है। इतना ही नहीं आप इस फोन पर बैंक ऑफर्स के साथ और भी ज्यादा पैसे बचा सकते हैं। SBI या ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर कंपनी 1,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जिससे इसकी कीमत घटकर 58,499 रुपये हो जाती है। इसके अलावा आप Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ भी 1,784 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं।
एक्सचेंज ऑफर भी कमाल
इसके अलावा, कंपनी इस फोन पर खास एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है जिसके बाद फोन का प्राइस और भी ज्यादा कम हो जाता है। अगर आप अपने पुराने डिवाइस को नए iPhone 15 के बदले में एक्सचेंज करते हैं, तो आपको 47,150 रुपये तक का एक्सचेंज वैल्यू मिल सकता है लेकिन यह आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करता है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म इस फोन पर खास EMI का ऑप्शन भी दे रहा है जिसके साथ आप डिवाइस को सिर्फ 2,885 रुपये की आसान मंथली EMI पर भी खरीद सकते हैं।
Flipkart भी दे रहा खास ऑफर
दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट भी इस फोन को सस्ते में खरीदने का मौका दे रहा है जहां से आप इस फोन को सिर्फ 64,900 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि बैंक ऑफर्स के साथ यहां भी आप 4000 रुपये तक बचा सकते हैं। HDFC Bank क्रेडिट और डेबिट कार्ड EMI ऑप्शन के साथ यह डिस्काउंट मिल रहा है। ऑफर्स के बाद फोन की कीमत 60,900 रुपये रह जाएगी। हालांकि देखा जाए तो अमेजन कुछ ज्यादा बेहतर डील दे रहा है। अमेजन की तरह फ्लिपकार्ट भी 50,400 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दे रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।