Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon Great Indian Festival Sale 2021: इन ग्राहकों को मिलेगा 24 घंटे का अर्ली ऐक्सेस, जानें डिस्काउंट, बेनेफिट्स, कैशबैक की पूरी डिटेल्स

    By Mohini KediaEdited By:
    Updated: Sat, 02 Oct 2021 09:52 AM (IST)

    Amazon Great Indian Festival sale 3 अक्टूबर से शुरू होगी| हालांकि 2 अक्टूबर से प्राइम मेंबर्स को 24 घंटे का अर्ली एक्सेस मिलेगा और कई सारे बेनेफिट्स भी मिलेंगे| ग्राहक किराना फैशन और सौंदर्य स्मार्टफोन TV और 1000 से ज्यादा नए प्रोडक्ट लॉन्च की प्रतीक्षा कर सकते हैं।

    Hero Image
    ये Amazon की ऑफिशियल फाइल फोटो है|

    नई दिल्ली, टेक डेस्क| Amazon Prime Membership: ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon अपने साल की फेस्टिवल सेल The Great Indian Festival sale 3 अक्टूबर से शुरू करने के लिए तैयार है| हालांकि, 2 अक्टूबर से प्राइम मेंबर्स (Amazon Prime Members) को 24 घंटे का अर्ली एक्सेस (Early Access) मिलेगा और कई सारे बेनेफिट्स भी मिलेंगे| द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (GIF) 8.5 लाख से ज्यादा सेलर्स को एक प्लेटफॉर्म देता है, Amazon.in पर ग्राहकों को करोड़ों प्रोडक्ट्स की पेश करता है, जिसमें भारतीय SMB और लोकल शॉप्स के यूनिक प्रोडक्ट्स शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी कैटेगरी में लॉन्च होंगे प्रोडक्ट्स

    ग्राहक किराना, फैशन और सौंदर्य, स्मार्टफोन, बड़े डिवाइस और TV, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और 1,000 से ज्यादा नए प्रोडक्ट लॉन्च और रोमांचक ऑफ़र की प्रतीक्षा कर सकते हैं। टॉप ब्रांडों के लेटेस्ट स्मार्टफ़ोन पर 40% तक की छूट; घरेलू उपकरणों और TV पर 60% तक की छूट; अमेज़न फैशन पर 80% तक की छूट शामिल है| साथ ही उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और एसेसरीज पर 70% तक की छूट; स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड पर 60% तक की छूट पा सकते हैं|

    इस फेस्टिव सीजन में Eco डिवाइस और Alexa Smart Home कॉम्बो पर साल की बेस्ट डील मिलती है; Fire TV और Kindle डिवाइस पर इस फेस्टिव सीजन में साल की सबसे बड़ी डील और Alexa बिल्ट-इन डिवाइस पर रोमांचक ऑफर मिल रहा है| साथ ही ग्राहक HDFC बैंक डेबिट, क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन  पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं| प्लेटफॉर्म क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है|

    शॉपिंग इवेंट के दौरान Redeem किए जा सकने वाले रोमांचक शॉपिंग रिवार्ड्स को अनलॉक करने के लिए पैसे भेजने, बिलों का भुगतान करने, टिकट बुक करने आदि जैसे दैनिक भुगतान करके ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान 5000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। साथ ही, ग्राहक Amazon Pay Later और Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से अपना बजट और भी बढ़ा सकते हैं|

    MSME के लिए बड़ी बचत:

    MSME खरीदार Amazon बिजनेस पर कमर्शियल सेलेक्शन की एक वाइड रेंज पर GST इनवॉइस, बंपर डिस्काउंट और एक्सक्लूसिव डील्स  के साथ अपनी कमर्शियल खरीद पर बड़ी बचत कर सकते हैं। प्राइम मेंबर्स Amazon Prime Video पर भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय खिताबों के मनोरंजक फेस्टिव लाइनअप का आनंद ले सकते हैं