Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल: Honor और Huawei के स्मार्टफोन्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Wed, 10 Oct 2018 09:41 AM (IST)

    हॉनर स्मार्टफोन्स पर बैंक ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प दिया जाएगा

    अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल: Honor और Huawei के स्मार्टफोन्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत 10 अक्टूबर से होगी। लेकिन प्राइम मेंबर्स के लिए ऑफर्स को लाइव कर दिया गया है। इस सेल में हॉनर इंडिया ने अपने स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट की पेशकश की है। हॉनर स्मार्टफोन्स पर बैंक ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प दिया जाएगा। आपको बता दें कि SBI के डेबिट व क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। पेटीएम की महाकैशबैक सेल की शुरुआत भी हो चुकी है। यह सेल आज से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेजन पर मिल रहा हॉनर के स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट:

    Honor Play के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसे 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 19,999 रुपये है।

    Honor Play के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है जिसके बाद इसे 23,999 रुपये के बजाय 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    Honor 7C के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 9,999 रुपये है।

    Honor 9N के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा जिसके बाद इसे 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, इसके 4 जीबी रैम वेरिएंट को भी 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 11,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

    Honor 9 Lite के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    इसके अलावा हुआवे के स्मार्टफोन्स को भी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा।

    Huawei Nova 3:

    इस फोन को 29,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। साथ ही SBI के डेबिट व क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध है। एक्सचेंज ऑफर समेत वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी दिया जाएगा। जियो यूजर्स को 1200 रुपये का कैशबैक और 3300 रुपये के पार्टनर वाउचर्स भी दिए जाएंगे।

    Huawei P20 Lite:

    इस फोन को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। SBI के डेबिट व क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध है। एक्सचेंज ऑफर समेत वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी दिया जाएगा।

    Huawei P20 Pro:

    इसे 54,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। SBI के डेबिट व क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसमें भी फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट और एक्सचेंज ऑफर दिए जाएंगे।

    Huawei Nova 3i:

    इसे 17,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस पर 6,009 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। अमेजन पे से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये का कैशबैक समेत SBI के डेबिट व क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। जियो यूजर्स को 1200 रुपये का कैशबैक और 3300 रुपये के पार्टनर वाउचर्स भी दिए जाएंगे। साथ ही 100 जीबी डाटा भी मिलेगा।

    पेटीएम महाकैशबैक सेल में क्या है खास:

    सेल के दौरान कई प्रोडक्टस को 1 रुपये की फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा भी यूजर्स को कई प्राइस जैसे गोल्ड कॉइन और रेनॉल्ट क्वीड जीतने का मौका मिलेगा। यूजर्स दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक फ्लैश सेल में प्रोडक्ट खरीद पाएंगे। इसके अलावा रात 8 बजे से लेकर 12 बजे तक कई प्रोडक्टस की कीमत में कटौती की जाएगी। कई स्मार्टफोन्स पर 10,000 रुपये तक का कैशबैक और नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा।

    इस खबर की ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

    https://www.jagran.com/technology/tech-news-paytm-maha-cashback-sale-know-deals-on-mobiles-laptops-and-others-18515611.html

    यह भी पढ़ें:

    गूगल प्लस से 5 लाख यूजर्स का डाटा हुआ प्रभावित, बंद होगी सर्विस, जानें क्या है पूरा मामला

    Xiaomi Mi TV 4C Pro और 4A Pro स्मार्ट टीवी की पहली सेल आज, जानें ऑफर्स

    BlackBerry KEY2 LE ड्यूल रियर कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, Zenfone 5Z से होगी टक्कर