Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon-Flipkart सेल में फोन कर रहे हैं एक्सचेंज? तो रखें इन 5 बातों का ध्यान

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 08:00 AM (IST)

    त्योहारी सीजन में अमेज़न और फ्लिपकार्ट की सेल शुरू होने वाली है जिसमें स्मार्टफोन पर एक्सचेंज डील्स मिलेंगी। पुराने फोन को एक्सचेंज करते समय उसकी कंडीशन बिल और बॉक्स डेटा का बैकअप और रिसेट एक्सचेंज वैल्यू की तुलना और ऑफर्स का ध्यान रखना चाहिए। फोन की अच्छी कंडीशन और बिल होने पर ज्यादा वैल्यू मिल सकती है। डेटा का बैकअप लेकर फोन को रिसेट करना प्राइवेसी के लिए जरूरी है।

    Hero Image
    Amazon-Flipkart सेल में फोन कर रहे हैं एक्सचेंज? तो रखें इन 5 बातों का ध्यान

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जल्द ही त्योहारी सीजन की शुरुआत होने जा रही है। इसी के साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर भी साल की सबसे बड़ी सेल शुरू होने वाली है। अमेजन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल और फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल शुरू होने वाली है जिसकी शुरुआत 23 सितंबर से हो रही है। सेल के दौरान कई स्मार्टफोन्स डील्स मिलने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न सिर्फ स्मार्टफोन डील्स बल्कि सेल के दौरान कई शानदार स्मार्टफोन एक्सचेंज डील्स भी मिलेंगी। ऐसे में अगर आप भी अपना पुराना डिवाइस देकर नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। चलिए आज इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं...

    फोन की कंडीशन

    आपके पुराने फोन की फिजिकल कंडीशन और उसका मॉडल एक्सचेंज वैल्यू तय करता है। अगर आपके फोन की स्क्रीन टूट-फूट या बॉडी पर ज्यादा डैमेज हैं तो आपको इसकी कम कीमत मिलेगी, लेकिन अगर आपने फोन को काफी अच्छे से रखा हुआ है तो आपको इसकी ज्यादा वैल्यू भी मिल सकती है।

    बिल और बॉक्स

    अक्सर ऐसा भी देखा गया है कि अगर आपके पास डिवाइस का बिल, बॉक्स और चार्जर मौजूद है तो आपको ज्यादा एक्सचेंज वैल्यू मिल सकती है। ऐसे में अगर आप भी फोन एक्सचेंज कर रहे हैं तो पहले इन चीजों को भी ढूंढ कर रखें।

    डेटा का बैकअप और रिसेट

    अगर आप डिवाइस एक्सचेंज कर रहे हैं तो पहले इसका जरूरी डेटा कहीं और बैकअप कर लें और फिर मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट कर दें, ताकि आपकी प्राइवेसी बनी रहे। फोन के डेटा को बैकअप करने के लिए आप लैपटॉप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

    एक्सचेंज वैल्यू की तुलना

    कभी भी आपको एक ही जगह पर फोन की एक्सचेंज वैल्यू चेक करके एक्सचेंज नहीं करना है। पहले तो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक्सचेंज ऑफर चेक करें। कई बार कंपनियां पुराने फोन की कीमत अलग-अलग बताती हैं। कुछ कंपनियां तो फोन एक्सचेंज करने पर साथ में बोनस भी ऑफर करती है।

    ऑफर और डिस्काउंट

    फोन की एक्सचेंज वैल्यू के साथ-साथ अगर आप बैंक ऑफर या स्पेशल डिस्काउंट भी इसमें जोड़ लेते हैं तो डील और भी किफायती हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- Amazon Sale: अब तक की सबसे कम कीमत में मिलेगा Samsung Galaxy S24 Ultra, जानें कितनी मिलेगी छूट