Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Freedom Day Sale अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील: इन प्रोडक्टस पर 80 फीसद तक का डिस्काउंट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 11 Aug 2018 12:26 PM (IST)

    फ्लिपकार्ट, अमेजन और स्नैपडील की फ्रीडम सेल शुरू हो चुकी है। इस दौरान कई प्रोडक्टस पर 80 फीसद का डिस्काउंट दिया जा रहा है

    Freedom Day Sale अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील: इन प्रोडक्टस पर 80 फीसद तक का डिस्काउंट

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। देश की तीन सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट, अमेजन और स्नैपडील की फ्रीडम सेल शुरू हो चुकी है। इस दौरान कई प्रोडक्टस पर 80 फीसद का डिस्काउंट दिया जा रहा है। आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट की सेल 10 अगस्त से 12 अगस्त तक, अमेजन इंडिया की सेल भी 12 अगस्त तक और स्नैपडील की सेल 15 अगस्त तक चलेगी। यहां हम आपको इन तीनों कंपनियों द्वारा दिए जा रहे ऑफर्स की डिटेल दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्नैपडील फ्रीडम सेल के ऑफर्स:

    स्नैपडील पर स्मार्टफोन्स और फीचर फोन्स को डिस्काउंटेड कीमत में खरीदा जा सकता है। ब्लैकबैरी पासपोर्ट के 3 जीबी रैम वेरिएंट को 53 फीसद के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। डिस्काउंट के बाद फोन को 16,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा 5000 एमएएच बैटरी वाले Moto E4 Plus को 12 फीसद ऑफ के साथ 9,699 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, Moto G4 Plus के 2 जीबी रैम वेरिएंट को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    Gionee P7 Max पर 44 फीसद का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे 7,899 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, Karbonn A9 Indian को 32 फीसद डिस्काउंट के साथ 3,099 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Vivo V9 की बात करें तो इसके 4 जीबी रैम वेरिएंट को 10 फीसद डिस्काउंट के साथ 21,490 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Gionee A1 पर 43 फीसद का ऑफ उपलब्ध है। वहीं, Lenovo K8 Note पर 30 फीसद, Blackberry Z10 पर 70 फीसद और Gionee X1s पर 44 फीसद का ऑफ दिया जा रहा है।

    टीवी पर भी मिल रहे ऑफर्स:

    स्मार्टफोन्स के अलावा टीवी पर भी इस दौरान डिस्काउंट दिया जा रहा है। Micromax के 40 inch Full HD LED TV पर 45 फीसद डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, 11 फीसद ऑफ के साथ 32 इंच का Sony Bravia HD LED TV, 29 फीसद डिस्काउंट के साथ Micromax का HD LED TV और 20 फीसद डिस्काउंट के साथ 32 इंच का Samsung HD LED TV खरीदा जा सकता है। इन्हें क्रमश: 22050 रुपये, 23990 रुपये, 14200 रुपये और 19990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

    अमेजन फ्रीडम डे सेल की डील्स:

    Honor 7X:

    ग्राहकों को 6,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद फोन को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही नो-कॉस्ट ईएमआई भी दी जा रही है। इसके अलावा सिटीबैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा। इस पर 8,000 रुपये से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

    Vivo NEX:

    इस फोन को 47,990 रुपये के बजाय 44,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ भी इसे खरीदा जा सकता है। इसके अलावा सिटीबैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर ग्राहकों को 4,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी दिया जाएगा। यही नहीं, इस पर 22,495 रुपये की बायबैक गारंटी भी दी जा रही है। भीम यूपीआई से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 10 फीसद तक का कैशबैक दिया जाएगा। इसकी अधिकतम सीमा 50 रुपये है।

    Sony MDR-ZX110A:

    इस हेडफोन को 1390 रुपये के बजाय 499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 891 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। एसबीआई के डेबिट व क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। भीम यूपीआई से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 10 फीसद तक का कैशबैक दिया जाएगा।

    अमेजन फ्रीडम डे सेल की विस्तृत जानकारी के लिए आप नीचे दिए लिंक्स पर जा सकते हैं।

    https://www.jagran.com/technology/tech-news-amazon-freedom-sale-2018-grand-offers-and-deals-on-smartphones-and-gadgets-18301083.html

    https://www.jagran.com/technology/tech-news-xiaomi-redmi-note-5-pro-sale-on-flipkart-and-mi-store-know-offers-and-price-18300931.html

    फ्लिपकार्ट बिग फ्रीडम सेल के ऑफर्स की डिटेल:

    • Honor 7A के 32 जीबी वेरिएंट पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसे 10,999 रुपये के बजाय 7,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
    • iPhone SE को 30 फीसद डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इसे 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन की वास्तविक कीमत 26,000 रुपये है।
    • Lenovo Ideapad 130 Core i5 8th Gen को 38,675 रुपये के बजाय 33,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 4,685 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
    • Syska 10000 mAh Power Bank को 61 फीसद डिस्काउंट के साथ 699 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 1,799 रुपये है।

     

    फ्लिपकार्ट बिग फ्रीडम सेल की विस्तृत जानकारी के लिए आप नीचे दिए लिंक्स पर जा सकते हैं।

    https://www.jagran.com/technology/tech-news-flipkart-big-freedom-sale-know-offers-and-deals-on-smartphones-and-more-18297540.html

    यह भी पढ़ें:

    DigiLocker में रखे इलेक्ट्रॉनिक ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी को मिली मान्यता

    Jio Phone 2 सेल 15 अगस्त से शुरू, इस तरह खरीदें MyJio App और Jio.com से

    Xiaomi Independence Day sale: मी मिक्स 2 पर 5000 रुपये का डिस्काउंट