1.75-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुई Amazfit की नई स्मार्टवॉच, इतनी है कीमत
Amazfit Active 2 Square स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हुई जिसमें 1.75-इंच AMOLED डिस्प्ले BioTracker 6.0 PPG सेंसर और 160 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स हैं। रेगुलर यूज में ये बैटरी 10 दिन तक और बैटरी सेवर मोड में 19 दिन तक चल सकती है। ये Zepp ऐप के साथ कंपैटिबल है और यूजर्स ऐप से 400 से ज्यादा फ्री वॉच फेस में से सेलेक्ट कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Amazfit Active 2 Square स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है। इस नए वियरेबल में 1.75-इंच AMOLED डिस्प्ले और BioTracker 6.0 PPG सेंसर है, जो हार्ट रेट, स्लीप, और SpO2 लेवल्स की मॉनिटरिंग करता है। ये वियरेबल Bluetooth कॉलिंग को सपोर्ट करता है और इसमें 160 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स हैं। Active 2 Square में 260mAh बैटरी है, जो सिंगल चार्ज पर 10 दिन तक चलने का दावा करती है।
Amazfit Active 2 Square की भारत में कीमत और उपलब्धता
Amazfit Active 2 Square की कीमत 12,999 रुपये है और ये ब्लैक कलर (लेदर स्ट्रैप) और बॉक्स में एक एडिशनल रेड सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आता है। ये अभी Amazfit India वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Amazfit Active 2 Square के स्पेसिफिकेशन्स
Amazfit Active 2 Square में 1.75-इंच AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 390x450, 341ppi पिक्सल डेंसिटी और सैफायर ग्लास प्रोटेक्शन है। स्क्वायर-शेप्ड डिस्प्ले 2,000 निट्स तक ब्राइटनेस ऑफर करता है। ये Zepp ऐप के साथ कंपैटिबल है और यूजर्स ऐप से 400 से ज्यादा फ्री वॉच फेस में से सेलेक्ट कर सकते हैं। स्मार्टवॉच में 160 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स हैं, जैसे साइकिलिंग, HYROX रेस, रनिंग, योगा, स्विमिंग और क्लाइंबिंग। इसकी बॉडी स्टेनलेस स्टील की है।
हाल ही में लॉन्च हुई Amazfit स्मार्टवॉच की तरह, Amazfit Active 2 Square में BioTracker 6.0 PPG बायोमेट्रिक सेंसर है, जो हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और ब्लड-ऑक्सीजन सैचुरेशन (SpO2) ट्रैकिंग करता है। ये वियरेबल ब्रीदिंग भी मॉनिटर करता है और एब्नार्मल रीडिंग्स के लिए अलर्ट देता है। इसमें मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकिंग के लिए इनबिल्ट साइकल ट्रैकिंग फीचर और पर्सनल एक्टिविटी इंटेलिजेंस (PAI) हेल्थ असेसमेंट सिस्टम भी है।
Amazfit Active 2 Square में Bluetooth 5.2 और BLE कनेक्टिविटी है। यूजर्स स्मार्टवॉच से इनकमिंग कॉल्स का जवाब दे सकते हैं या आउटगोइंग कॉल्स डायल कर सकते हैं। ये वियरेबल म्यूजिक ट्रैक्स बदलने, नोटिफिकेशन्स को सीधे कलाई से सिंक करने की सुविधा भी देता है। iOS यूजर्स स्मार्टवॉच से अपने फोन का कैमरा कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें इनबिल्ट GPS है, जो आउटडोर एक्टिविटीज को ट्रैक करता है।
स्मार्टवॉच में Zepp Flow वॉयस कंट्रोल फीचर है, जो यूजर्स को वॉच सेटिंग्स मैनेज करने और दूसरे टास्क्स वॉयस कमांड्स से करने की सुविधा देता है। Amazfit Active 2 Square में Zepp Coach फीचर है, जो यूजर की परफॉर्मेंस और रिकवरी के आधार पर पर्सनलाइज्ड AI-जेनरेटेड वर्कआउट प्लान्स देता है।
Amazfit Active 2 Square में 260mAh की बैटरी है, जो मैग्नेटिक चार्जिंग बेस के साथ आती है। बैटरी सिंगल चार्ज पर रेगुलर यूज में 10 दिन तक और बैटरी सेवर मोड में 19 दिन तक चलने का दावा करती है। इसे जीरो से 100% चार्ज होने में दो घंटे तक लगते हैं। इसमें 5ATM वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।