Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    1.75-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुई Amazfit की ये नई स्मार्टवॉच, ब्रीदिंग रेट करती है ट्रैक

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 08:00 AM (IST)

    Amazfit Active 2 Square स्मार्टवॉच ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुई है। इसमें 1.75-इंच AMOLED डिस्प्ले BioTracker 6.0 PPG सेंसर और 260mAh बैटरी है जो 10 दिन तक चलती है। इसमें 160 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स हैं। साथ ही Zepp Flow वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी है। ये 5ATM वाटर रेसिस्टेंट है। इसकी कीमत लगभग 12000 रुपये है।

    Hero Image
    Amazfit Active 2 Square स्मार्टवॉच को ग्लोबली लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Amazfit Active 2 Square स्मार्टवॉच ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुई है। इसमें 1.75-इंच AMOLED डिस्प्ले है। इसमें मौजूद BioTracker 6.0 PPG सेंसर हार्ट रेट, स्लीप और SpO2 लेवल मॉनिटर करता है। स्मार्टवॉच 160 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स ऑफर करती है। इसमें 260mAh बैटरी है, जो दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज पर 10 दिन तक चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazfit Active 2 Square की कीमत

    Amazfit Active 2 Square की कीमत $149.9 (लगभग 12,000 रुपये) रखी गई है। स्मार्टवॉच फिलहाल ग्लोबल मार्केट, जैसे US और यूरोप में उपलब्ध है। ये सिंगल Black कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। Amazfit ने भारत में वॉच की अवेलेबिलिटी और प्राइस डिटेल नहीं बताई है।

    Amazfit Active 2 Square के स्पेसिफिकेशन्स

    जैसा कि नाम से पता चलता है, Amazfit Active 2 Square में स्क्वायर-शेप्ड टच डिस्प्ले है। इसमें साफायर ग्लास प्रोटेक्शन और स्टेनलेस स्टील फ्रेम है। इसमें 390x450 रेजोल्यूशन, 341ppi पिक्सल डेंसिटी और 2,000 निट्स ब्राइटनेस के साथ 1.75-इंच AMOLED पैनल है। वॉच में BioTracker 6.0 PPG बायोमेट्रिक सेंसर है जो 24-घंटे हार्ट रेट और स्लीप क्वालिटी मॉनिटर करता है। ये वियरेबल SpO2 लेवल, ब्रीदिंग रेट ट्रैक करता है और एब्नार्मल रीडिंग्स के लिए अलर्ट देता है।

    फिटनेस और स्पोर्ट्स लवर्स के लिए , Amazfit Active 2 Square 160 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स ऑफर करता है। इनमें रनिंग, साइक्लिंग, योगा, पडेल, पिकलबॉल, हायरोक्स रेस और स्विमिंग शामिल हैं। इसमें ज़ेप फ्लो वॉयस असिस्टेंट है जो यूजर्स को अपनी वॉच की सेटिंग कंट्रोल करने, अपने कैलेंडर को एडजस्च करने और दूसरे कई कामों को अपनी आवाज ऑपरेट करने की सुविधा देता है।। Android यूजर्स इससे इंस्टेंट मैसेजेस का रिप्लाई, कीबोर्ड या स्पीच-टू-टेक्स्ट से कर सकते हैं। वॉच में मेंस्ट्रुअल साइकिल, स्टेप्स, कैलोरी, डिस्टेंस और पेस मॉनिटरिंग सेंसर भी हैं।

    Amazfit Active 2 Square में Bluetooth 5.2 और BLE कनेक्टिविटी है। इससे इनकमिंग कॉल्स रिसीव या आउटगोइंग कॉल्स डायल किए जा सकते हैं। म्यूजिक कंट्रोल भी रिस्ट से हो सकता है। iOS यूजर्स फोन का कैमरा वॉच से ऑपरेट कर सकते हैं। ये Android 7.0 और iOS 15.0 या उससे ऊपर के डिवाइसेज के साथ कंपैटिबल है। Active 2 Square में 400 से ज्यादा वॉच फेसेस हैं। ये 50 मीटर (5ATM) तक वाटर रेसिस्टेंट भी है।

    Amazfit ने Active 2 Square में 260mAh बैटरी दी है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये टिपिकल यूज में 10 दिन तक चलती है। खाली बैटरी को फुल चार्ज होने में 2 घंटे लगते हैं। बैटरी सेवर मोड में ये 19 दिन तक चल सकती है। स्मार्टवॉच Zepp मोबाइल ऐप से इंटीग्रेशन सपोर्ट करती है।

    यह भी पढ़ें: सोचेंगे हम, बोलेगा सिस्टम: दिमाग पढ़ने की तकनीक तैयार, वैज्ञानिकों ने किया कमाल