Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sundar Pichai अरबपतियों की लिस्ट में हुए शामिल, 10 साल से हैं Google के सीईओ; जानें नेटवर्थ

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 11:58 AM (IST)

    गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई अब अरबपतियों की सूची में शामिल हो गए हैं। 2023 के बाद कंपनी ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है जिससे कंपनी की मार्केट वैल्यू में इजाफा हुआ है। ब्लूमबर्ग के अनुसार सुंदर पिचाई की संपत्ति 1.1 बिलियन डॉलर हो गई है।

    Hero Image
    अगस्त 2025 में सुंदर पिचाई को सीईओ बने दस साल होंगे पूरे

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google की पेरेंट कंपनी Alphabet के सीईओ सुंदर पिचाई अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। साल 2023 के बाद उनकी कंपनी ने निवेशकों को 120 प्रतिशत का रिटर्न दिया और दिग्गज टेक कंपनी की मार्केट वैल्यू में करीब 1 ट्रिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही एल्फाबेट के शेयर रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए हैं। इसके साथ ही 53 साल के सुंदर पिचाई की नेट वर्थ 1.1 बिलियन डॉलर (करीब 9 हजार करोड़ रुपये) हो गई है। यह जानकारी ब्लूमबर्ग ने अपनी Billionaires Index के जरिए शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों खास है यह उपलब्धि

    सुंदर पिचाई की यह उपलब्धि इसलिए खास है क्योंकि वे गूगल के फाउंडर सीईओ नहीं है। आमतौर पर देखा जाता है कि फाउंडर सीईओ ही अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हुए हैं। दूसरे टेक कंपनी जिनके सीईओ अरबपतियों की लिस्ट में हैं उनमें Meta के Mark Zuckerberg और Nvidia के Jensen Huang है, जो फाउंडर भी हैं। इनके कंपनी में शुरुआत से शेयर हैं।

    अरबपति होने के साथ-साथ सुंदर पिचाई टेक दिग्गज कंपनी के सबसे लंबे समय तक रहने वाले सीईओ भी हैं। आने वाले अगस्त में उन्हें गूगल में 10 साल पूरे हो जाएंगे। गूगल की कमाई को लेकर पिचाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर जानकारी भी शेयर की है।

    कमाई के मामले यह क्वार्टर हमारे लिए शानदार रहा है। यह मेरी और Alphabet कंपनी के रूप में 40वीं कॉल थी। सीईओ के तौर पर कंपनी में मुझे अगस्त में दस साल पूरे हो जाएंगे। इस दौरान हमने जो नए बिजनेस बनाए वे जबरदस्त ग्रोथ कर रहे हैं। इनमें Cloud, YouTube, Play, Subscriptions शामिल हैं। 2015 में Alphabet का कुल रेवन्यू करीब 75 बिलियन डॉलर था। सिर्फ YouTube और Cloud ने 2024 में अकेले 110 बिलियन डॉलर की कमाई की है।

    - सुंदर पिचाई

    सुंदर पिचाई की इस पोस्ट पर स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने रिएक्ट करते हुए इंप्रेसिव बताया है। पिचाई की पोस्ट पर सुंदर पिचाई ने साथ हाई-5 करते हुए इमोजी से अपना रिएक्शन दिया है।

    Sundar Pichai कौन हैं?

    सुंदर पिचाई का जन्म तमिलनाडु के मिडिल क्लास फैमली में हुआ। साल 1993 में उन्हें Stanford University की स्कॉलरशिप मिली और वे वहां पढ़ने पहुंचे। इसके साथ साल 2004 में उन्होंने गूगल में जॉब शुरू की और पिछले दस सालों से वे गूगल की सबसे टॉप पोजिशन में है। सीईओ बनने से पहले वे गूगल की एंड्रॉयड डिविजन और क्रोम ब्राउजर टीम में थे। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 0.02% की है, जिसकी मार्केट वैल्यू 440 मिलियन डॉलर है।

    यह भी पढ़ें- Google के साथ हो गया 'खेल', एक गलती से उठा पूरी Pixel 10 सीरीज से पर्दा, जानें इस बार क्या नया