Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Infinix Note 12i के लॉन्च से पहले ही आधिकारिक रूप से सामने आए फीचर्स, जानिए किस दिन हो रहा है पेश

    By Kritarth SardanaEdited By: Kritarth Sardana
    Updated: Sat, 21 Jan 2023 08:26 PM (IST)

    Infinix Note 12i को कंपनी ने भारत में लांच करने का ऐलान कर दिया है। लेकिन फोन के लांच से पहले ही कंपनी ने खुद ही इसके कई फीचर्स बता दिये हैं। जानिए फोन के सभी घोषित फीचर्स और लांच डेट।

    Hero Image
    Infinix Note 12i photo credit- Infinix & Flipkart

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी कंपनी Infinix ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Infinix Note 12i को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने यह जानकारी Flipkart के जरिये दी है। इसी के साथ लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन के कई फीचर्स के बारे में भी बता दिया है। गौरतलब है इंफीनिक्स ने इस साल अपने Zero Ultra 5G स्मार्टफोन को पहले ही भारत में पेश कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Infinix Note 12i कब होगा लॉन्च

    Infinix Note 12i स्मार्टफोन को कंपनी भारत में 25 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। यह फोन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

    Infinix Note 12i के घोषित फीचर्स

    • डिस्प्ले- इस फोन की 6.7 इंच की स्क्रीन से Full HD AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इस फोन में 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। फोन को 1080 पिक्सेल पर full HD डिस्प्ले के लिए Widevine L1 सर्टिफाइड भी मिला है।
    • प्रोसेसर- इंफीनिक्स ने फोन में MediaTek Helio G85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगाया है।
    • कैमरा- कंपनी अपने नए Note 12i फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देगी, जिसमें 50 MP के मेन बैक कैमरे के साथ दूसरा डेप्थ और तीसरा AI कैमरा लगा होगा। तो वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
    • रैम- इस फोन में 4 GB की मूल रैम के साथ 3 GB तक की वर्चुअल रैम का फीचर भी उपलब्ध रहेगा। 
    • बैटरी- स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है जिसके लिए 33 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी मौजूद है।
    • ओएस- यह फोन Android 12 पर आधारित XOS 12 के साथ पेश होगा।
    • अन्य फीचर्स- फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5 mm जैक जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। फोन की मोटाई 7.8 एमएम है।  

    Infinix Note 12i की संभावित कीमत

    हालांकि कंपनी ने Infinix Note 12i की कीमत अभी नहीं बताई है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के जरिये पता चल रहा है कि इस फोन की कीमत 15,000 रुपये से कम हो सकती है।  

    यह भी पढ़ें- Instagram, Facebook और Messenger के यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब एक ही जगह से कर सकेंगे कंट्रोल