Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alibaba ने जारी किया नया AI मॉडल, DeepSeek V3 से भी बेहतरीन परफॉर्मेंस का किया दावा

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 05:45 PM (IST)

    अलीबाबा ने अपने क्वेन 2.5 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल का नया वर्जन जारी किया है। कंपनी का दावा है कि ये लगभग सभी GPT-4o DeepSeek-V3 से बेहतर परफॉर्म करता है। ये DeepSeek द्वारा अपने AI मॉडल के लिए ध्यान आकर्षित करने के बाद आया है। डीपसीक ने न केवल विदेशों में बल्कि अपने घरेलू मार्केट में भी कंपटीशन को बढ़ा दिया है।

    Hero Image
    अलीबाबा में Qwen 2.5 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल का नया वर्जन जारी किया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। चीनी टेक कंपनी अलीबाबा 9988.HK ने बुधवार को अपने Qwen 2.5 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल का नया वर्जन जारी किया। इसके बारे में कंपनी ने दावा किया कि ये लोकप्रिय हो रहे DeepSeek-V3 से बेहतर है। ये जानकारी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से मिली है। Qwen 2.5-Max' की रिलीज के लिए थोड़ा समय असामान्य है क्योंकि आज लूनर न्यू ईयर का पहला दिन है और इस समय ज्यादा चीनी नागरिकों की छुट्टी होती है और वे अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ होते हैं। ये असामान्य समय चीनी AI स्टार्टअप डीपसीक के अचानक बढ़ने से क्रिएट हुए प्रेशर की ओर इशारा करता है। डीपसीक से न केवल विदेशों में बल्कि घरेलू कंपीटिटर्स पर भी दबाव बढ़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीबाबा की क्लाउड यूनिट ने अपने ऑफिशियल WeChat अकाउंट पर पोस्ट की गई एक घोषणा में कहा, 'Qwen 2.5-Max लगभग सभी सेक्टर्स में GPT-4o, DeepSeek-V3 और Llama-3.1-405B से बेहतर परफॉर्म करता है,। इस पोस्ट में OpenAI और Meta के सबसे एडवांस्ड ओपन-सोर्स AI मॉडल्स का जिक्र किया गया है।

    10 जनवरी को DeepSeek-V3 मॉडल से पावर्ड DeepSeek का AI असिस्टेंट आया। फिर 20 जनवरी को इसका R1 मॉडल रिलीज हुआ। इसने सिलिकॉन वैली को चौंका दिया है और इससे टेक शेयर्स में गिरावट भी आई। चीनी स्टार्टअप के कथित तौर पर कम डेवलपमेंट और यूसेज कॉस्ट के कारण इन्वेस्टर्स ने यूनाइटेड स्टेट्स में लीडिंग AI फर्मों की भारी खर्चों के प्लान्स पर सवाल उठाए हैं।

    विदेश तो विदेश DeepSeek की सफलता ने इसके घरेलू प्रतिस्पर्धियों के बीच अपने खुद के AI मॉडल्स को अपग्रेड करने की होड़ भी पैदा कर दी है।

    DeepSeek-R1 के रिलीज के दो दिन बाद, TikTok के मालिक ByteDance ने अपने फ्लैगशिप AI मॉडल का एक अपडेट रिलीज किया, जिसके बारे में उसने दावा किया कि यह AIME में माइक्रोसॉफ्ट के सपोर्ट वाले OpenAI के o1 से बेहतर परफॉर्म करता है। AIME एक बेंचमार्क टेस्ट जो मेजर करता है कि AI मॉडल कॉम्प्लेक्स इंस्ट्रक्शन्स को कितनी अच्छी तरह समझता है और उसका जवाब देता है।

    ये दावा डीपसीक की तरह है जहां कंपनी ने दावा किया कि उसके R1 मॉडल ने परफॉर्मेंस को मेजर करने वाले कई टेस्ट में OpenAI के o1 मॉडल के समान ही परफॉर्म किया।

    DeepSeek और डॉमेस्टिक कंपटीटर्स

    DeepSeek के V3 मॉडल के पुराने वर्जन DeepSeek-V2 ने पिछले मई में लॉन्च होने के बाद से चीन में प्राइस वार को छेड़ दिया है। DeepSeek-V2 ओपन-सोर्स और सस्ता था। हर 1 मिलियन टोकन के लिए केवल 1 युआन (0.14 डॉलर) लिए जा रहे थे। इसकी वजह से अलीबाबा की क्लाउड यूनिट ने कई मॉडलों पर 97 प्रतिशत तक की कीमत में कटौती की घोषणा की।

    दूसरी चीनी टेक कंपनियों ने भी यही किया, जिसमें Baidu 9888.HK शामिल है। कंपनी ने मार्च 2023 में चीन का पहला ChatGPT जैसा AI मॉडल जारी किया। इस लिस्ट में देश की सबसे वैल्यूबल इंटरनेट कंपनी Tencent 0700.HK भी शामिल है। चीन में इस वक्त Baidu का Ernie Bot 4.0, ByteDance का Doubao 1.5 Pro और Moonshot AI का Kimi k1.5 जैसे AI मॉडल्स मौजूद हैं।

    यह भी पढ़ें: DeepSeek की सफलता के पीछे ये महिला, AI मॉडल को बनाने के लिए दिन-रात की मेहनत