Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel Xstream Fiber हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस इन 25 शहरों में जल्द होगी शुरू

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Fri, 03 Apr 2020 05:26 AM (IST)

    Airtel जल्द ही अपनी हाई स्पीड इंटरनेट ब्रॉडबैंड सर्विस देश के 25 शहरों में शुरू करने जा रही है। इनमें से ज्यादातर छोटे शहर हैं जहां यूजर्स सुपरफास्ट इंटरनेट का लाभ ले सकेंगे।

    Airtel Xstream Fiber हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस इन 25 शहरों में जल्द होगी शुरू

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Airtel Xstream Fiber हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस को जल्द ही देश के नए 25 शहरों में शुरू किया जाएगा। कंपनी ने पिछले साल अपने OFC (ऑप्टिकल फाइबर केबल) पर आधारित ब्रॉडबैंड सर्विस Airtel Xstream Fiber को लॉन्च किया था। Airtel की ये सर्विस Jio Fiber के लॉन्च होने के साथ ही शुरू की गई थी। कंपनी ने अपने Airtel Broadband के तहत आने वाले सभी ब्रॉडबैंड सर्विस को Airtel Xstream Fiber में शिफ्ट कर लिया है। कंपनी ने पहले देश के बड़े शहरों में ऑप्टिकल फाइबर FTTH (फाइबर टू द होम) ब्राडबैंड सर्विसेज को शुरू किया। अब कंपनी इसे देश के छोटे टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में एक्सपैंड कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel Xstream Fiber सर्विस को इन 25 शहरों में फेज वाइज लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इन शहरों में मई 2020 तक ये सर्विस शुरू कर सकती है। Airtel उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों के कुछ शहरों में इसे शुरू करने वाली है। इन शहरों में अजमेर, अलीगढ़, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, धर्मशाला, गाजीपुर, गोरखपुर, होसूर, जगधारी, झांसी, जोधपूर, काकीनाडा, कोल्हापुर, कोटा, मथूरा, मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर, रोहतक, शाहजहांपुर, शिमला, थंजावुर, तिरुपति, उदयपुर और यमुनानगर शामिल हैं। कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर इन शहरों के आगे लॉन्चिंग सून देखा जा सकता है।

    Airtel इन छोटे शहरों के लिए फिलहाल बेसिक 599 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च कर सकता है। इसमें यूजर्स को 16Mbps की स्पीड से 100GB डाटा ऑफर किया जाता है। साथ ही, यूजर्स को कॉलिंग के लिए अनलिमिटेड बेनिफिट्स ऑफर किया जाता है। वहीं, अनलिमिटेड डाटा वाले यूजर्स को कंपनी OTT प्लेटफॉर्म और कंटेंट भी ऑफर कर सकती है। जिस तरह से बड़े शहरों में यूजर्स को ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ डिजिटल कंटेंट फ्री में ऑफर किया जाता है। टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में भी यूजर्स को ये कंटेंट्स ऑफर किए जा सकते हैं। हालांकि, कंपनी की तरफ से इन शहरों के लिए फिलहाल कोई प्लान की घोषणा नहीं की गई है।