Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel अब अपने 3 और प्लांस में देगी Disney+Hotstar की सब्स्क्रिप्शन फ्री, जानिए इनके बारे में

    By Kritarth SardanaEdited By: Kritarth Sardana
    Updated: Mon, 23 Jan 2023 07:45 PM (IST)

    अगर आपका नंबर एयरटेल का है और आप भी ओटीटी पर फिल्म सीरियल क्रिकेट देखना पसंद करते हैं तो ये एयरटेल आपके लिए खुशखबरी लाया है। एयरटेल ने अपने 3 और प्लांस के लिए Disney + Hotstar की सब्स्क्रिप्शन फ्री देने की घोषणा कर दी है। (Jagran File photo)

    Hero Image
    airtel photo credit- Bharti Airtel & Jagran File photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। OTT आजकल हर कोई देखना चाहता है, इसी को देखते हुए कंपनियाँ भी अपने प्लांस में इसकी सब्स्क्रिप्शन फ्री देती है। अब Bharti Airtel ने हाल ही में अपने 3 और प्रीपेड प्लांस में भी Disney+Hotstar की सब्सक्रिप्शन को देना शुरू कर दिया है। इन नए तीन प्लांस के साथ अब एयरटेल अपने कुल 7 प्लांस में Disney+Hotstar की सब्स्क्रिप्शन फ्री दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किन प्लांस में मिल रही है हॉटस्टार की फ्री सब्सक्रिप्शन

    1 Airtel 719 प्लान: एयरटेल के इस प्लान की कीमत भी 719 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 1.5 GB डेटा प्रति दिन मिलेगा। इसमें अनलिमिटेड Local-STD कॉलिंग के साथ 100 SMS प्रतिदिन मिलेंगे। इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। कंपनी अपने इस प्लान में 3 महीनों के लिए डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के मोबाइल पैक की सब्सक्रिप्शन फ्री देगी। इसके अलावा प्लान में airtel xstream, Wynk music, apollo 24।7 की सब्सक्रिप्शन के साथ FASTag रिचार्ज पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा।

    2 Airtel 779 प्लान: एयरटेल के इस प्लान की कीमत भी 779 रुपये है। इस प्लान में भी यूजर्स को 1.5 GB डेटा प्रति दिन मिलेगा। इसमें अनलिमिटेड Local-STD कॉलिंग के साथ 100 SMS भी प्रतिदिन मिलेंगे। इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की जगह 90 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। कंपनी अपने इस प्लान में 3 महीनों के लिए डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के मोबाइल पैक की सब्सक्रिप्शन फ्री देगी। इसके अलावा प्लान में airtel xstream, Wynk music, apollo 24।7 की सब्सक्रिप्शन के साथ FASTag रिचार्ज पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा।

    3 Airtel 999 प्लान: एयरटेल के इस प्लान की कीमत भी 999 रुपये है। इस प्लान में भी यूजर्स को 2.5 GB डेटा प्रति दिन मिलेगा। इसमें अनलिमिटेड Local-STD कॉलिंग के साथ 100 SMS भी प्रतिदिन मिलेंगे। प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। कंपनी अपने इस प्लान में 3 महीनों के लिए डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के मोबाइल पैक की सब्सक्रिप्शन फ्री देगी। इस प्लान में Amazon Prime Video की भी सब्सक्रिप्शन 84 दिनों के लिए फ्री मिलती है। इसके अलावा प्लान में airtel xstream, Wynk music, apollo 24।7 की सब्सक्रिप्शन के साथ FASTag रिचार्ज पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- भारत में स्वदेशी 4G और 5G तकनीक होगी इस साल पेश, दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया प्लान