Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरटेल ने पेश किया धमाकेदार ऑफर, अब पुरानी कीमत में मिलेगा 100 फीसद से ज्यादा डाटा

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 17 May 2017 04:54 PM (IST)

    भारत में इन-होम हाई स्पीड डाटा का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में कंपनी ने यह प्लान यूजर्स को डिजिट सुपर हाईवे पर ले जाने के लिए पेश किया है

    एयरटेल ने पेश किया धमाकेदार ऑफर, अब पुरानी कीमत में मिलेगा 100 फीसद से ज्यादा डाटा

    नई दिल्ली (जेएनएन)। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है। इसके तहत यूजर्स को पुराने प्लान पर 100 फीसद ज्यादा हाई-स्पीड डाटा दिया जाएगा। कंपनी यूजर्स को वी-फाइबर ब्राडबैंड सुपरफास्ट सर्विस का अनुभव प्रदान करना चाहती है। इसके जरिए यूजर्स को अपने घर में 100 एमबीपीएस स्पीड उपलब्ध कराई जाएगी। भारती एयरटेल के सीईओ हेमंथ कुमार गुरुस्वाीमी ने कहा, “भारत में इन-होम हाई स्पीड डाटा का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में कंपनी ने यह प्लान यूजर्स को डिजिट सुपर हाईवे पर ले जाने के लिए पेश किया है। साथ ही अपने सुपरफास्ट ब्रॉडबैंड वी-फाइबर का विस्तार करना भी हमारा उद्देश्य है”।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या हैं एयरटेल के प्लान्स?

    1. 899 रुपये के प्लान में 60 जीबी हाई-स्पीट डाटा उपलब्ध कराया जाएगा जो पहले 30 जीबी मिलता था।

    2. 1099 रुपये के प्लान में 90 जीबी हाई-स्पीड डाट मिलेगा जो पहले केवल 50 जीबी था।

    3. 1299 रुपये वाले प्लाान में 125 जीबी हाई-स्पीड डाटा दिया जाएगा जो पहले 75 जीबी मिलता था।

    4. 1499 रुपये में अब 160 जीबी हाई-स्पीड डाटा दिया जाएगा जो पहले 100 जीबी मिलता था।

    इससे पहले एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए दो जबरदस्त प्लान पेश किए थे। पहला प्लान 299 रुपये का है। वहीं, दूसरा प्लान 399 रुपये का है। आपको बता दें कि ये दोनों प्लान्स पोस्टपेड यूजर्स के लिए हैं। इस प्लान के तहत यूजर्स को लोकल और एसटीडी कॉलिंग के लिए 680 मिनट दिए जाएंगे। साथ ही 600 एमबी 4जी डाटा भी मिलेगा। वहीं, 399 रुपये के प्लान के तहत लोकल और एसटीडी कॉलिंग के तहत 765 मिनट और 1 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। फ्री मिनट खत्म होते ही यूजर्स को 80 पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क देना होगा। इसके अलावा दोनों ही प्लान्स में रोमिंग (देशभर) में इनकमिंग फ्री की सुविधा है। ये अनलिमिटेड प्लान नहीं हैं। ऐसे में अगर यूजर अनलिमिटेड प्लान का फायदा लेना चाहते हैं तो वो एयरटेल का 499 रुपये का प्लान ले सकते हैं। इसके तहत लोकल और एसटीडी अनलिमिटेड कॉलिंग और 3 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें:

    नोकिया 3310 फीचर फोन से जुड़ी 3 खास बातें, जो आपको जाननी चाहिए

    फ्रांस ने फेसबुक पर लगाया 166000 डॉलर का जुर्माना, यह है बड़ी वजह

    फ्लिपकार्ट बिग 10 सेल, सैमसंग स्मार्टफोन महज 990 रुपये में खरीदने का शानदार मौका