Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel ने ₹ 248 का प्रीपेड प्लान किया पेश, 1.4GB डाटा प्रतिदिन समेत मिलेंग ये Benefits

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Mon, 08 Apr 2019 01:13 PM (IST)

    Airtel Prepaid Plan 248 रुपये के इस प्लान में कई बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं इसमें डाटा कॉलिंग और एसएमएस शामिल हैं

    Airtel ने ₹ 248 का प्रीपेड प्लान किया पेश, 1.4GB डाटा प्रतिदिन समेत मिलेंग ये Benefits

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। टेलिकॉम कंपनी Bharti Airtel ने 248 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। यह FRC प्लान है, यानी इस प्लान को यूजर्स पहले रिचार्ज के तौर पर ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान ने कंपनी के मौजूदा 229 रुपये के प्लान को रिप्लेस किया है, या यूं भी कहा जा सकता है कि कंपनी ने 229 रुपये वाले प्लान की कीमत को बढ़ा दिया है। इसी के साथ कंपनी ने 345 रुपये और 559 रुपये के FRC प्लान को भी रीमूव कर दिया है। अब Airtel के पास 76 रुपये, 178 रुपये, 248 रुपये और 495 रुपये के FRC मौजूद हैं। यहां हम आपको इन सभी प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel FRC 248:

    इस प्लान में यूजर्स को 1.4 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 39.2 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी और नेशनल रोमिंग वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इसके साथ ही 100 एसएमएस प्रतिदिन उपलब्ध कराए जाएंगे।

    Airtel FRC: नियम व शर्तें:

    इन प्लान्स के साथ कंपनी कुछ नियम व शर्तें भी दे रही है। इन प्लान्स में वॉयस कॉलिंग नॉर्मल यूसेज के लिए दी जा रही हैं, अगर कंपनी को लगता है कि यूजर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का इस्तेमाल गलत तरीके यानी लंबी बातें करने के लिए कर रहा है तो यह बेनिफिट खत्म कर दिया जाएगा। वहीं, इस प्लान को केवल My Airtel app या वेबसाइट के जरिए ही रिचार्ज कराया जा सकता है। इसके अलावा सिम कार्ड लेते समय भी इसे रिचार्ज कराया जा सकता है।

    Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें

    अन्य FRC प्लान्स:

    Airtel FRC 76: इस प्लान में यूजर्स को 26 रुपये का टॉकटाइम दिया जाता है। सभी वॉयस कॉल्स 60 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज की जाती हैं। वहीं, 100 एमबी डाटा भी उपलब्ध कराया जाता है।

    Airtel FRC 178: इसके तहत यूजर्स को 1 जीबी 3G/4G डाटा दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी। साथ ही रोमिंग आउटगोइंग कॉल की सुविधा भी दी जाएगी। इस प्लान में यूजर्स को 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे।

    Airtel FRC 495: इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों के लिए 1.4 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इसके अलावा बाकी के बेनिफिट्स दूसरे प्लान्स जैसे ही हैं।

    यह भी पढ़ें:

    Honor Gala Festival: Honor 8X और Honor Play समेत इन फोन्स पर मिल रहा ₹ 8000 तक का ऑफ

    Oppo Reno 10X जूम और 5G सपोर्ट के साथ 10 अप्रैल को होगा लॉन्च, नई जानकारी आई सामने

    Samsung Galaxy A20 भारत में पहली बार सेल के लिए होगा उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर्स