Airtel: ये है 60 दिन की वैलिडिटी वाला कंपनी का इकलौता प्लान, जानें कीमत और बेनिफिट्स
Airtel अपने पोर्टफोलियो में ढेरों प्रीपेड प्लान्स ऑफर करता है। ये सभी प्लान्स अलग-अलग ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से ऑफर किए जाते हैं। अगर आप एयरटेल के ग्राहक हैं और 60 दिन की वैलिडिटी वाला कोई प्लान खोज रहे हैं। तो हम यहां कंपनी के 60 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारती एयरटेल मार्केट शेयर के मामले में भारत का दूसरा सबसे बड़ा टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर है। कंपनी अपने पोर्टफोलियो में केवल एक प्रीपेड प्लान ऑफर करती है जो 60 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। हालांकि, ये एक ऐसा प्लान है जिसमें अनलिमिटेड 5G डेटा बंडल नहीं मिलता है। इसलिए अगर आप एयरटेल से 60-दिन का प्लान ढूंढ रहे हैं, तो आपको 5G के बिना काम चलाना होगा। हम यहां जिस प्रीपेड प्लान की बात कर रहे हैं उसकी कीमत 619 रुपये है। ये कोई नया प्लान नहीं है। यह तब से है जब एयरटेल ने ग्राहकों के लिए टैरिफ बढ़ाए थे। भले ही यह प्लान अनलिमिटेड 5G का बेनिफिट बंडल नहीं करता है, लेकिन इसमें एंटरटेनमेंट बेनिफिट्स बंडल हैं। आइए प्लान के डिटेल्स पर एक नज़र डालते हैं।
भारती एयरटेल का 619 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
भारती एयरटेल का 619 रुपये का प्रीपेड प्लान ट्रूली अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोज 100 SMS और 1.5GB डेली डेटा के साथ आता है। इस प्लान की सर्विस वैलिडिटी 60 दिनों की है। इस प्लान के साथ बंडल किया गया एडिशनल एंटरटेनमेंट बेनिफिट एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले है। ये एयरटेल के स्वामित्व वाला एक ओटीटी प्लेटफॉर्म है जो SonyLIV और दूसरे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म से कंटेंट इंटीग्रेट करता है। एक्सस्ट्रीम प्ले एक्सेस वाले यूजर्स सिंगल लॉगिन के साथ अपने सभी फेवरेट टीवी शो और मूवी देख सकते हैं।
दूसरे एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें Apollo 24|7 Circle और फ्री हेलोट्यून्स शामिल हैं। चूंकि, ये एक ऐसा प्लान है जो 1.5GB डेली डेटा बंडल करता है, ये केवल 4G डेटा के साथ आता है। एयरटेल और जियो दोनों का अप्रोच ऐसा है कि केवल 2GB डेली डेटा बंडल करने वाले प्रीपेड प्लान ही ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G ऑफर करते हैं। अगर आप एयरटेल के लगभग समान वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं जिसमें अनलिमिटेड 5G भी बंडल हो, तो आप निश्चित रूप से 649 रुपये के प्लान को देख सकते हैं। इसकी कीमत 619 रुपये के प्लान से केवल 30 रुपये ज्यादा है, लेकिन यह अनलिमिटेड 5G और 56 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। ग्राहक इन प्लान्स को कंपनी की साइट पर देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।