स्मार्टफोन में मिलेगा DSLR जैसा कैमरा, रियलमी के जबरदस्त फोन की जल्द होगी ग्लोबल एंट्री
Realme 14 Pro सीरीज के स्मार्टफोन जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होंगे। रियलमी ने कन्फर्म किया है कि वह 3 मार्च से बार्सेलोना में आयोजित होने वाले इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 (Mobile World Congress) में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगा। इस दौरान कंपनी Realme 14 Pro और 14 Pro+ को लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही कंपनी अल्ट्रा वेरिएंट भी लॉन्च करेगी।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme 14 Pro स्मार्टफोन भारत में पिछले महीने लॉन्च हो चुकी है। अब कंपनी इसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रियलमी ने कन्फर्म किया है कि वह बार्सेलोना में आयोजित होने वाले Mobile World Congress 2025 (MWC 2025) इवेंट में Realme 14 Pro और 14 Pro+ को लॉन्च करेगी। यह इवेंट 3 मार्च से 6 मार्च के बीच में आयोजित होना है। इस इवेंट से पहले रियलमी ने इस सीरीज के Ultra वेरिएंट को भी टीज किया है।
Realme 14 Pro सीरीज का ग्लोबल लॉन्च
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो शेयर कर Realme ने कन्फर्म किया है कि वह बार्सेलोना में आयोजित होने वाले इस इवेंट में स्मार्टफोन लॉन्च करेगा, जिसमें DSLR लेवल का कैमरा सेटअप दिया जाएगा। कंपनी ने फिलहाल इस स्मार्टफोन का नाम कन्फर्म नहीं किया है। संभवाना है कि यह Realme 14 Pro सीरीज के डिवाइस हैं। कंपनी Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। उम्मीद है कि दोनों स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स इंडिया वेरिएंट जैसी ही होंगी।
रियलमी की इस स्मार्टफोन सीरीज में कोल्ड-सेंसिटिव कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है। इसकी वजह से फोन का बैक कवर टेंप्रेचर कम होने पर पर्ल व्हाइट से ब्लू कलर का हो जाता है। रियलमी के इस फोन में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करता है।
Realme के बारे में खबर हैं कि कंपनी ने नया अल्ट्रा वेरिएंट को भी टीज किया है। रियलमी का यह फोन प्रो सीरीज के साथ MWC 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में फ्लैगशिप लेवल का कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। टीजर से पता चलता है कि इस फोन में बड़े साइज का सर्कूलर कैमरा मॉड्यूल है, जो इस फोन के बैक पैनल के ऊपरी हिस्से पर दिया गया है।
Realme 14 Pro सीरीज की भारत में कीमत
Realme 14 Pro 5G स्मार्टफोन को भारत में 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। दूसरा मॉडल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 26,999 रुपये है। रियलमी का यह फोन जयपुर पिंक, पर्ल व्हाइट और श्यूड ग्रे ऑप्शन में आता है।
Realme 14 Pro+ 5G स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ 29,999 रुपये, दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 31,999 रुपये की कीमत में आता है। इसका टॉप वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 34,999 रुपये की कीमत में आता है। यह फोन बीकानेर पर्पल, पर्ल व्हाइट और श्यूड ग्रे में लॉन्च किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।